Posts

Showing posts from August 9, 2020

‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ का सेट बाइक स्टंट के दौरान आग लगने से हुआ खाक

Image
कोरोना वायरस की महामारी के कारण कई महीनों तक मिशन इंपॉसिबल 7 फिल्म की शूटिंग रुकी हुई थी। हालांकि ब्रिटेन में नियमों में ढील मिलते ही फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हो सकी। अब खबर है कि टॉम क्रूज की आगामी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की शूटिंग एक बाइक एक्सीडेंट के बाद फिर रुक गई है। खबरों की मानें तो एक खतरनाक स्टंट के दौरान बाइक में आग लग गई, जिसके कारण फिल्म के सेट को काफी नुकसान पहुंचा है। कहा जा रहा है कि इस स्टंट को प्लान करने में छह सप्ताह लगे थे और ऑक्सफोर्डशायर में इस सेट को बनाने में लगभग 20 करोड़ की लागत आई थी। हालांकि अच्छी खबर ये है कि टॉम क्रूज को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग में हो रही देरी से टॉम क्रूज बहुत निराश हैं।  मिशन इम्पॉसिबल सीरीज में टॉम क्रूज का मुख्य किरदार है। फिल्म में टॉम, एमआईएफ एजेंट इथन हंट का किरदार निभाते हैं। फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा सिमोन पेज, रेबेका फर्गुसन और विंग रेम्स भी नजर आएंगी। कोरोना के चलते अब यह फिल्म 19 नवंबर 2021 को रिलीज की जाएगी।

स्वतंत्रता दिवस पर जियो का धमाकेदार ऑफर, पांच महीने तक फ्री डाटा और कॉलिंग

Image
रिलायंस जियो के ऑफर का इंतजार सभी यूजर्स को रहता है। जियो हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नए ऑफर पेश करता है। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने इस साल भी नया ऑफर पेश किया है जिसके तहत कंपनी के ग्राहकों को पांच महीने तक फ्री डाटा और कॉलिंग मिलेगा। रिलायंस जियो ने यह तोहफा इस बार अपने जियोफाई 4जी वायरलेस हॉटस्पॉट डिवाइस के ग्राहकों को दिया है। जियोफाई की कीमत 1,999 रुपये है और इस ऑफर के साथ इसे खरीदने वालों को अगले पांच महीनों तक फ्री में डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। एक बार जियोफाई एक्टिवेट होने के बाद ग्राहकों को कोई एक प्लान लेना होगा और उसके बाद वे माय जियो एप से बैलेंस चेक कर सकेंगे। जियोफाई के लिए कंपनी के पास तीन प्लान हैं जिन पर यह ऑफर लागू होगा। इनमें से सबसे सस्ता प्लान 199 रुपये का है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही जियो से जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड और अन्य नेटवर्क पर 1,000 मिनट की कॉलिंग मिलती है। वहीं अन्य दो प्लान की कीमत 249 रुपये और 349 रुपये है। 99 रुपये की प्राइम मेंबरशिप आपको अलग से लेनी होगी। 

अलगे प्रधानमंत्री के तौर पर कितने फीसदी लोगों की पसंद हैं नरेंद्र मोदी, सर्वे में आया सामने

Image
देश में फैली कोरोना वायरस की महामारी और एलएसी पर गलवान घाटी को लेकर चीन के साथ बने तनाव के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों और चीन की कथित घुसपैठ को लेकर हर रोज पीएम मोदी पर ट्विटर के जरिए हमला बोल रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि नरेंद्री मोदी सरकार को लेकर देश की जनता क्या सोच रही है? क्या जनता के बीच पीएम मोदी की लोकप्रियता कम हुई है? ऐसे ही कुछ सवालों को लेकर एक बड़ा सर्वे सामने आया है। न्यूज चैनल इंडिया-टुडे की तरफ से किए गए 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी भी भारत के अगले पीएम के तौर पर पहली पसंद बने हुए हैं। सर्वे के मुताबिक, 66 फीसदी लोगों का मानना है कि देश के अलगे प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय चेहरा हैं। इस सर्वे में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी से काफी पीछे हैं। सर्वे में 8 फीसदी लोगों की पसंद के साथ राहुल गांधी पीएम पद के लिए दूसरे नंबर पर हैं। इनक

व्हाट्सएप चलाने के लिए अब नहीं पड़ेगी मोबाइल नंबर की जरूरत

Image
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप सबसे पॉपुलर एप में गिना जाता है, जिसके यूजर्स की संख्या भी करीब सवा 2 अरब से ज्यादा है। यूजर्स को खुश रखने के लिए व्हाट्सएप नए-नए फीचर्स की लॉन्चिंग करता रहता है। इस ऐप को चलाने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि लैंडलाइन नंबर से भी व्हाट्सएप चलाया जा सकता है। जी हां, आप व्हाट्सऐप लैंडलाइन नंबर के जरिए भी चला सकते हैं..... 1- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप बिजनेस इंस्टॉल कर लें. अब अपने मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप पर ऐप को ओपन करें। 2- इसके बाद आपसे कंट्री कोड पूछा जाएगा, फिर 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा। यहां पर आप अपना लैंडलाइन नंबर भी डाल सकते हैं। 3- ऐप में वैरिफिकेशन एसएमएस या कॉलिंग के जरिए होगा। हमनें लैंडलाइन का यूज किया है इसलिए मैसेज तो नहीं आएगा, लेकिन ऐप पहले एसएमएस ही भेजता है, फिर एक मिनट बाद दोबारा मैसेज या कॉल करने वाला बटन एक्टिव हो जाता है। यहां पर आपको Call Me का ऑप्शन सलेक्ट करना है। 4- आप जैसे ही कॉल का ऑप्शन सलेक्ट करेंगे, आपके लैंडलाइन नंबर पर कॉल आएगा।

फेसबुक के तर्ज पर अब इंस्टाग्राम भी सुरक्षा को लेकर हुई गंभीर, इस स्थिति में बंद हो सकता हैं अकाउंट

Image
फेसबुक के तर्ज पर अब इंस्टाग्राम भी अपने प्लेटफार्म की सुरक्षा को लेकर गंभीर होती दिखाई दे रही है। कंपनी प्लेटफार्म पर मौजूद ऐसे बॉट्स और अकाउंट्स पर सख्त कदम उठाने जा रही है, जो संदेहास्पद है। प्लेटफार्म पर संदेहास्पद गतिविधि लगने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जल्द ही ऐसे यूजर्स से उनकी पहचान सत्यापित करने के लिए कह सकती है। इंस्टाग्राम ने कहा है कि उसकी नई नीति अधिकांश उपयोगकर्ताओं को प्रभावित नहीं करने वाली है, लेकिन यह सिर्फ संदिग्ध अकाउंट को टार्गेट करेगी। उन्होंने एक बयान में बताया कि इसमें संभावित रूप से अमानवीय व्यवहार में लगे हुए अकाउंट्स को शामिल किया जाएगा हैं या जब ऐसे अकाउंट्स जिनके ज्यादातर फॉलोअर्स किसी दूसरे देशों के हो या अगर अकाउंट के बॉट अकाउंट्स की तरह संचालित होने के संकेत मिलें। नए नियमों के तहत, इन संदिग्ध अकाउंट होल्डर्स को एक सरकारी आईडी सबमिट करके अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए कहा जाएगा। यदि वे पालन करने में विफल रहते हैं, तो इंस्टाग्राम फीड पर उनके पोस्ट को डाउन-रैंक कर देगा या उनके अकाउंट को पूरी तरह से डिसेबल कर देगा। फेसबुक में भी इसी तरह ही ए

डॉक्टर साहब यह चीज कितने की आती है

Image
बेटा अपने कमरे में ख़ुशी से उछल रहा था मम्मी -क्या बात है बेटा आज बड़ा खुश है? बेटा-बस पूछो मत मां मम्मी-बता....कमबख्त क्या गुल खिला रहा है। बेटा-आपकी होने वाली बहू 12 th में पास हो गई है। फिर दे लात और दे चप्पल। डॉक्टर ने औरत के मुंह में थर्मामीटर रखा और कुछ देर तक यूं ही रखने को कहा ऐसे में पत्नी को खामोश देख कर पति को रहा नहीं गया और पूछ ही लिया-डॉक्टर साहब यह चीज कितने की आती है। एक ताऊ 10 साल बाद एक मुकदमा जीत गए। जज-बधाई हो बाबा , आप केस जीत गए। ताऊ-शाबाश , भगवान तेरी इतनी तरक्की करे कि तू दरोगा बन जाय। जज-रे ताऊ , मैं तो जज हूं। जज तो दरोगा से बड़ा होवे है , ताऊ-ना मेरी नजर में तो दरोगा बड़ा है। जज-कैसे ? ताऊ- तूने केस खत्म करने में 10 साल लगा दिए , और वो दरोगा शुरू में ही कह रहा था , बावा 5000 दो , मामला अभी रफा दफा कर दूंगा। जज बेहोश....

इन लड़कियों से शादी करते ही बदल जाती है लड़कों की किस्मत, तरक्की के साथ मिलता है सम्मान

Image
यूं तो सब अपनी-अपनी किस्मत लेकर दुनिया में आते हैं, लेकिन शादी के बाद दो लोगों का भाग्य जुड़ जाता है। शास्त्रों के मुताबिक सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले दो लोग महज तन से ही नहीं बल्कि मन से भी एक-दूसरे के होते हैं। इसीलिए उनके ग्रह भी जुड़ जाते हैं। नतीजतन अगर लड़की अच्छे गुणों वाली है तो इसका सकारात्मक असर लड़के पर भी पड़ता है। 1. कहते हैं शादी के बाद लड़के की किस्मत बदल जाती है। क्योंकि अच्छे गुणों वाली लड़की से शादी करने पर सांसारिक सुखों के साथ भाग्य का भी साथ मिलता है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार लड़की को लक्ष्मी का रूप माना जाता है। प्रत्येक लड़की में अलग-अलग गुण होते हैं। 2. शास्त्रों के अनुसार जिन लड़कियों के हाथ लंबे होते हैं वो बहुत किस्मतवाली होती हैं। ऐसी स्त्रियों का मन साफ होता है और वो हमेशा दूसरों की भलाई सोचती हैं। ऐसी लड़की से शादी करने पर उनका वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा रहता है। ऐसी लड़कियों के घर आने से लक्ष्मी का आगमन होता है। 3. जिन लड़कियों की अंगुलियों में चक्र की संख्या ज्यादा हो, ऐसी लड़कियां भी लड़कों के लिए लकी साबित होती हैं। इनसे शादी करने

सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Image
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के कुछ दिन पहले ही उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने सुसाइड कर लिया था। पहले तो दिशा और सुशांत के सुसाइड को अलग-अलग रखकर देखा जा रहा था। लेकिन बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार ये खबरें चल रही हैं कि सुशांत और दिशा की मौत में कोई न कोई कनेक्शन जरूर है। इसी वजह अब लोग सुशांत के साथ-साथ दिशा को भी न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इन सब बातों से दिशा की फैमिली खुश नहीं हैं और उन्होंने  इस बात को लेकर पुलिस से शिकायत की है। दिशान के पिता सतीश सालियान ने मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। ये शिकायत उन्होंने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि पुनीत वशिष्ठ, संदीप मलान और नमन शर्मा नाम के तीन लोगों ने दिशा की मौत को लेकर कई तरह की अफवाएं फैलाई हैं। दिशा के पिता के इन तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। दिशा के बारे में फैल रही नेगेटिव बातों से उनका परिवार काफी आहत हुआ है।  दिशा का परिवार हमेशा से अपनी बेटी की मौत की वजह खुदकुशी बताता आया है लेकिन कई लोग इस खुदकुशी पर शक

167 साल के इतिहास में पहली बार, रेलवे ने कमाई से ज्यादा रिफंड किए, जानिए ऐसा क्यों हुआ!

Image
भारतीय रेल के 167 साल के इतिहास में यह शायद पहली बार हुआ होगा जब उसने टिकट बुकिंग से हुई आय से अधिक धनराशि यात्रियों को वापस किया है। कोविड-19 संकट से प्रभावित चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रेलवे की यात्री श्रेणी से आय में 1,066 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। यह जानकारी मध्य प्रदेश के चंद्रशेखर गौर द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी में सामने आई है। इसके मुताबिक अप्रैल-जून अवधि में रेलवे की यात्री श्रेणी से होने वाली आय जहां नकारात्मक रही। वहीं मालभाड़े से होने वाली आय अपने स्तर पर बनी रही। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगे यात्रा प्रतिबंधों की वजह से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रेलवे की सामान्य यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन बंद रहा। इस दौरान रेलवे के यात्रियों को टिकट किराया वापस करने से अप्रैल में 531.12 करोड़ रुपये, मई में 145.24 करोड़ रुपये और जून में 390.6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। रेलवे के प्रवक्ता डीजे नारायण ने कहा कि दरअसल यह नुकसान की राशि रेलवे के अपनी आय से ज्यादा लोगों को रिफंड करने के आंकड़े दिखाती है। पिछले साल रेलवे ने अप्रैल में 4,345 क

चिंगारी ऐप ने लांच किया 'टैलेंट का महासंग्राम', बेस्ट कंटेंट क्रियेटर को मिलेगा 5 लाख का इनाम

Image
सभी कंटेट बनानेवालों के लिए एक बड़ा मौका सामने है। वे अपने टैलेंट और मेहनत से पा सकते हैं करोड़ों रुपये के इनाम और कर सकते हैं अपने सपनों को सच। भारत का अपना देशी शॉर्ट वीडियो - शेयरिंग एप 'चिंगारी' एक ड्रीम कॉन्टेस्ट लाया है। Chingari App ने लांच किया है- 'चिंगारी स्टार्सः टैलेंट का महासंग्राम'। जो कि देश का पहला डिजिटल टैलेंट हंट शो होगा, जहां बेस्ट कंटेंट क्रियेटर को मिलेगा एक करोड़ रुपये नकद जीतने का अवसर। साथ ही हर राज्य से एक बेस्ट कंटेंट क्रियेटर को प्राप्त होगी 5 लाख रुपये की इनामी राशि। यह राशि राज्यस्तरीय विजेता को इस देशी एप पर अपलोड किए गए उनके चयनित वीडियो के आधार पर प्रदान की जाएगी। चिंगारी एप के कोफाउंडर सुमित घोष के अनुसार, यह प्रतियोगिता देश का पहला डिजिटल रियालिटी शो होगा। राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं 15-20 दिनों के अंतराल पर आयोजित की जाएंगी। कंटेंट क्रिएटर्स अपनी पसंद की किसी भी कैटेगरी पर वीडियो बना सकते हैं। इन कैटेगरी में डांस, गाना, एक्ट, मिमिक्री, स्टैंड अप या अन्य कोई भी इनोवेशन आधारित वीडियो शामिल होंगे। चीन से

जिस पेंटिंग को देख सुशांत सिंह की बिगड़ने लगी थी तबीयत, सामने आई उसकी तस्वीर

Image
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती ने एक ऐसी हैरान कर देने वाली बात का खुलासा किया है जिसे सुनने को बाद सभी के होश उड़ गए हैं। रिया ने सुशांत के साथ बिताए उन जगहों का खुलासा किया है जहां पर ये लोग घूमने गए थे उन्ही में से एक यात्रा उनके लिए हमेशा के लिए यादगार बन गई। अक्टूबर 2019 में सुशांत, रिया और शोविक के साथ छुट्टियां मनाने इटली के फ्लोरेंस शहर गए हुए थे तब उन्हें पहली बार इस बात का पता चला कि सुशांत किसी मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं। रिया ने बताया कि जिस होटल में वे लोग रूके थे वो काफी पुरानी होटल होने के कारण वहां की दीवारों पर पुरानी पेटींग्स टंगी हुई थीं। उन्हीं के बीच एक ऐसी पेटिंग भी थी जो देखने में काफी डरावनी थी जैसे ही सुशांत की नजर उस पुरानी पेंटिंग्स पर पड़ी। उनकी हालत ही बिगड़ने लगी। उनके चेहरे के भाव बदलने लगे। यहां तक कि उनकी हरकतें तक अजीबो-गरीब होने लगी थी। कमरे के अंदर सुशांत रुद्राक्ष की माला के साथ मंत्र का जाप तक करने लगे थे। बता दें कि जिस तस्वीर का रिया ने जिक्र किया था वो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है। इस पेटि

देश के पांच लाख से भी ज्यादा लोगों को पसंद आई पीएम मोदी की यह योजना, आप भी कर सकते हैं आवेदन

Image
‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ के तहत सरकार को रिण के लिये तकरीबन पांच लाख आवेदन मिल चुके हैं। इस योजना का लक्ष्य कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के बाद रेहड़ी पटरी वालों को अपना कारोबार एक बार फिर से शुरू करने के लिये 10,000 रुपये तक का रिण देना है। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को इसकी जानकारी दी गयी है। दरअसल, कोरोना संकट की वजह से बड़े उद्योग से लेकर दिहाड़ी मजदूर तक प्रभावित हुए हैं। उद्योग-धंधे फिर से शुरू हो गए हैं. लेकिन बड़े पैमाने पर ऐसे लोग हैं, जो रेहड़ी-पटरी या फिर खोमचा लगाकर अपने परिवार का गुजारा करते थे। उनका कारोबार शुरू नहीं हो पाया है। अगर आप पूंजी के अभाव में रेहड़ी-पटरी नहीं लगा पा रहे हैं तो बिना गारंटी आप पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10,000 रुपये तक लोन ले सकते हैं। इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर इस योजना के तहत 10 हजार रुपये लोन लेकर कोराबार शुरू कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस योजना के तहत कर्ज लेने के लिए कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं है। रेहड़ी-पटरी वालों को यह कर्ज एक साल में मासिक किस्तों में लौटाना होगा। कर्ज समय पर चुकाने वाले लोगों को 7

लैपटॉप की बैटरी बैकअप को कैसे बढ़ाएं ? जानिए बैटरी बैकअप बढ़ाने के ट्रिक्स

Image
आज आपको लैपटॉप का बैट्री बैकअप के टिप्स के बारे में बता रहे है। असल में यह एक ऎसी समस्या है, जिससे देर-सवेर दुनिया का हर लैपटॉप यूजर दो-चार होता है। ऎसी परिस्थिति में यह मान लिया जाता है कि बैट्री बदलने या नई बैट्री के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है। जबकि ऎसे कई टिप्स हैं, जिनके मदद से आपके लैपटॉप के बैट्री बैकअप को बढाया जा सकता है। हालांकि, इसका यह अर्थ नहीं है कि आपके बैट्री की स्ट्रैंथ बढ जाएगी। दरअसल, यह आपके लैपटॉप की ओर से खर्च किए जा रहे पावर अमाउंट को कम देता है। लैपटॉप को बैट्री सेवर मोड या ईको मोड पर रखें। यह आपके लैपटॉप को कम पावर में बेहतर प्रदर्शन की क्षमता देता है। हालांकि, इसका स्क्रीन की ब्राइटनेस पर थोडा फर्क पडता है, लेकिन थोडे समझौते से बढिया बैकअप का फल भी मिल रहा है।   जब भी लैपटॉप ऑन होता है। एक साथ कई हार्डवेयर ऑन हो जाते हैं। इनमें से कई हार्डवेयर को हम हर बार इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं, फिर भी उन तक बैट्री का पावर तो पहुंच ही रहा होता है। ऎसे में उन हार्डवेयर को तत्काल ऑफ या डिसेबल कर बैट्री के स्ट्रैंथ को बढाया जा सकता है।  उदाहरण के लिए लैपटॉ

नताशा स्टेनकोविक ने शेयर की बेटे की नई तस्वीर, इंटरनेट पर खूब वायरल

Image
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या माता-पिता बन गए हैं। हाल ही में नताशा स्टेनकोविक ने बेटे को जन्म दिया था। ऐसे में नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या अपने बेटे की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। हाल ही में नताशा ने बेटे की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है नताशा अपने बेटे को हाथों में लिए हुए हैं और हंसती हुई नजर आ रही हैं। उनका नन्हें से चिराग सिर पर कैप और बेबी प्रिंट कपड़ों में बेहद क्यूट दिखाई दे रहा है। वहीं नताशा इस दौरान प्रिंटेड टॉप और डेनिम पेंट ने परफेक्ट दिखाई दे रही हैं। ये तस्वीरे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ''जब मैं तु्म्हें पकड़ती हूं तो दुनिया की समझ आती है।'' ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। काम की बात करें तो नताशा पुलकित सम्राट, अली फज़ल औ वरुण शर्मा के साथ फिल्म फुकरे रिटर्न्स के सॉन्ग महबूबा में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा एक्

अक्षय कुमार फोर्ब्स लिस्ट में जगह पाने अकेले बॉलीवुड सितारे, इन सुपरस्टार्स छोड़ा पीछे

Image
अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शामिल हैं, जो सालभर में करीब 4 फ़िल्में कर देते हैं। इस वक्त करीब आठ ऐसी फ़िल्में हैं, जिनका रिलीज़ होना बाकि है। इतने काम के साथ अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे ज़्यादा कामने वाले एक्टर भी हैं। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं खिलाड़ी कुमार ने अपनी छाप वैश्विक स्तर पर छोड़ी है। मेल एक्टर्स की मामले उन्होंने जैकी चैन और विल स्मिथ जैसे सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है। फेमस मैगज़ीन फोर्ब्स ने दुनिया भर के 10 सबसे ज्यादा कमाने वाले मेल एक्टर्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बॉलीवुड की ओर से सिर्फ अक्षय कुमार ने ही जगह बनाई है। साल 2020 में बिना किसी फ़िल्म रिलीज़ के भी अक्की ने 48.5 मिलियन डॉलर (363 करोड़ करीब) की कमाई की है। इतनी कमाई के साथ वह इस लिस्ट में 6वें नंबर मौजूद हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की अधिकतम कमाई एंडोर्समेंट के जरिए हुई है। अक्षय कुमार ने सिर्फ भारतीय एक्टर्स को ही पीछे नहीं छोड़ा है, बल्कि चार फेमस विदेषी एक्टर को भी पीछे छोड़ा है। अक्षय ने ब्रॉडवे स्टार लिन-मैनुअल, हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ, एडम सैंडलर और जैकी चैन को भ

15 अगस्त को बनेगा एक और इतिहास, अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर लहराएगा तिरंगा

Image
कोरोना काल में भारत में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं, इस बार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी इस उत्सव को धूम-धाम से मनाए जानें की तैयारियां की जा रही हैं। जी हां, इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब 15 अगस्त, 2020 को अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर भारतीय तिरंगा लहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कनेक्टिकट के फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा लहराकर भारत की आजादी का जश्न मनाएगा। इस खबर से दुनियाभर के भारतीय को गर्व का एहसास हुआ है, बता दें कि इससे पहले 5 अगस्त को राम जन्मभूमि पूजन के दौरान भी टाइम्स स्क्वायर पर भागवान राम और भव्यमंदिर को एक बड़ी से स्क्रीन पर दर्शाया गया था। इस दौरान वहां मौजूद भारतीयों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। भारत और अमेरिका के बीच गहरे संबंध का ही एक उदाहरण है कि अब भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस की गूंज टाइम्स स्क्वायर तक सुनाई देगी। बता दें कि ऐसा इतिहास में पहली बार होगा जब भारत के राष्ट्रीय ध्वज को अमेरिका के सबसे गौरवशाली स्थान पर लहराया जाएगा।

पुराना स्मार्टफोन बेचने से पहले रहें सावधान, याद रखें ये जरूरी बातें

Image
तकनीक के इस दौर में अब सामान बेचना बहुत आसान हो गया है फिर चाहें आपका स्मार्टफोन क्यों न हो। लेकिन मोबाइल बेचते समय थोड़ी-सी लापरवाही आपको मुसीबत में डाल सकती है। दरअसल, ज्यादातर लोग फोन बेचते समय सिर्फ सिम कार्ड ही निकाल लेते हैं और जरूरी आईडी लॉग आउट करना भूल जाते हैं। ऐसे में निजी डाटा लीक होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जो स्मार्टफोन बेचते समय आपके बहुत काम आएंगे। आइए इन टिप्स पर डालते हैं एक नजर... स्मार्टफोन को फैक्टरी रीसेट करें स्मार्टफोन सेल करने से पहले फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जाकर आईडी लॉग-आउट जरूर करें। इसके बाद फोन को फैक्ट्री रीसेट करना होगा। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर बैकअप एंड रीसेट के ऑप्शन को चुनना पड़ेगा। अब आपको रीसेट फोन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने से सारा डाटा डिलीट हो जाएगा। फोन में से गूगल लॉग आउट करें मोबाइल बेचने से पहले गूगल आईडी लॉग आउट करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे आपका बैंक अकाउंट जुड़ा होता है। लॉग आउट करने के लिए आपको यूजर एंड अकाउंट्स के ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद आपको ‘रिम

टिकटॉक ने चीन के मार्केट से हटने का किया फैसला

Image
भारत में प्रतिबंधित टिकटॉक ऐप अब चीन से नाता तोड़ना चाहता है। बाइटडांस लिमिटेड ने कहा कि यह अपने टिक टॉक कारोबार के कॉर्पोरेट ढांचे में परिवर्तन करने के बारे में सोच रहा है। अमेरिका की चिंता मूल कंपनी के चीनी ओरिजिन को लेकर है। इसको लेकर कंपनी के एक्जीक्यूटिव्स की बैठक हुई। बैठक में शामिल एक अधिकारी के मुताबिक इसमें टिकटॉक के लिए एक नया प्रबंधन बोर्ड बनाने और चीन के बाहर ऐप के लिए एक अलग मुख्यालय स्थापित करने जैसे विकल्पों पर चर्चा की गई। न्यूज एजेंसी ब्लूम्बर्ग के मुताबिक शार्ट वीडियो और संगीत ऐप TikTok वर्तमान में बाइट डांस से अलग अपना मुख्यालय नहीं है। यह चीन के केमैन आइलैंड्स में स्थित है। वैश्विक आधार पर टिकटॉक अपना नया हेडक्वार्टर खोलने के लिए कई स्थानों पर विचार कर रहा है। बता दें इसके पांच सबसे बड़े कार्यालय लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, लंदन, डबलिन और सिंगापुर में हैं। वहीं एएनआई के मुताबि चीन द्वारा नया नेशनल सिक्योरिटी लॉ लाने के बाद टिकटॉक ने हांगकांग के मार्केट से हटने का फैसला किया है। टिक-टॉक ने अपने एक बयान में कहा, "हम अपने उपयोगकर्ताओं, कर्मचारियों, कलाकारों,

मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ?

Image
एक महिला तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही थी। कंडक्टर: मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ? महिला: पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल और तीसरे की तीन साल। कंडक्टर: मैडम टिकट चाहे मत लो, पर झूठ तो मत बोलो। महिला: कर्मफूटे, बीच वाला जेठानी का है, तू टिकट काट, ज्ञान मत बांट। ****** एक बार एक स्कूल में आग लग गई। स्कूल की छुट्टी हो गई। सब बच्चे स्कूल से घर खुशी-खुशी जा रहे थे। खुश इसलिए की स्कूल मे आग लग गई। अब स्कूल नही आना पड़ेगा। लेकिन एक बच्चा बड़ा दुखी होकर स्कूल से जा रहा था। टीचर ने उसको देखा उसे अपने पास बुलाया और पूछा बेटा सब बच्चे तो इतने खुश हैं। लेकिन तुम दुखी क्यों हो। लड़का बोला आग से स्कूल ही तो जला है। मास्टर तो सारे बच गये। कल मैदान मे बिठाकर पढ़ाने लगेंगे। ******** चिंटू: यार बता I am going का मतलब क्या होता है? टिल्लू: मैं जा रहा हूं। चिंटू: अबे ऐसे कैसे जाएगा। 20 लोगों से पूछ चूका हूं, सब चले जाने की बात करते हैं जवाब बता के जा।

रूस की कोरोना वैक्सीन पर WHO को भी संदेह, कहा - हमें कोई जानकारी नहीं

Image
पूरी दुनिया को पीछे छोड़ रूस सबसे आगे निकल गया है। दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्‍सीन अप्रूव हो गई है। रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को यह ऐलान किया। उन्‍होंने कहा कि रूस में बनी पहली कोविड-19 वैक्‍सीन को हेल्‍थ मिनिस्‍ट्री से अप्रूवल मिल गया है। पुतिन ने यह भी बताया कि उनकी बेटियों को यह टीका लगाया जा चुका है। दिलचस्प बात ये है कि रूस ने खुद कहा है कि उत्पादन के साथ-साथ वैक्सीन के फेज-3 का क्लीनिकल ट्रायल जारी रहेगा। रूस के वैक्सीन बनाने के दावे से जहां एक तरफ खुशी है, वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही इसे लेकर संदेह जाहिर कर चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रूस से वैक्सीन उत्पादन के लिए बनाई गई गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा है। दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रवक्ता क्रिस्टियन लिंडमियर से यूएन प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सवाल किया गया था कि अगर किसी वैक्सीन का फेज 3 का ट्रायल किए बगैर ही उसके उत्पादन के लिए लाइसेंस जारी कर दिया जाता है तो क्या संगठन इसे खतरनाक करार देगा? रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने एक बातचीत में कहा था कि वैक्सीन नि:शुल