Posts

Showing posts from August 30, 2020

नया मोबाइल खरीदते समय इन 4 फीचर्स का जरूर रखें ध्यान, जिससे बाद में नहीं पड़ेगा पछताना

Image
मोबाइल फोन आज के समय में लक्जरी नहीं, बल्कि एक जरूरत बन गया है। शायद यही कारण है कि आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति हो, जिसके पास मोबाइल फोन ना हो। इतना ही नहीं, मार्केट में भी हर कुछ दिन में नए मोबाइल फोन कुछ अमेजिंग फीचर्स के साथ लॉन्च होते हैं। ऐसे में अक्सर हमारा मन करता है कि हम बेहतर टेक्नोलॉजी का लेटेस्ट स्मार्ट फोन खरीदें। लेकिन नया फोन खरीदते समय सिर्फ उसके लुक या ब्रांड नेम पर ही भरोसा करना या फिर किसी दूसरे की देखा-देखी उसे खरीदना समझदारी नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मोबाइल फोन के उन चार फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जो हर महिला को फोन खरीदते समय जरूर चेक करने चाहिए..... कैमरा क्वालिटी यह फोन के सभी फीचर्स में से एक बेहद महत्वपूर्ण फीचर्स है। ज्यादातर महिलाएं इसके कैमरे के लिए एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदते हैं। वैसे भी इन दिनों जब ऑनलाइन क्लॉस से लेकर ऑनलाइन मीटिंग्स व वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ गया है, तब से फोन की कैमरा क्वालिटी की महत्ता और भी ज्यादा बढ़ गई है। कैमरा लेंस मेगापिक्सेल जितना अधिक होगा, उतना बेहतर होगा। बैटरी स्मार्टफोन की बैटरी

अकेले कार चलाने पर क्या मास्‍क पहनना जरूरी है?, जाने स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन

Image
अगर आप अकेले अपनी निजी कार या वाहन चला रहे हैं तो फेस मास्क की जरूरत नहीं है। साइकिल चलाते वक्त और समूहों में जॉगिंग करते समय मास्क पहनना महत्वपूर्ण है। अगर कार के भीतर आपके के साथ और भी लोग मौजूद हैं तो फेस मास्क पहना जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरूवार को यह स्पष्ट किया। वहीं मंत्रालय ने सामुहिक शारीरिक गतिविधि के दौरान भी मास्क पहनने की सलाह दी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है कि यदि कोई अकेला साइकिल चला रहा है तो मास्क का इस्तेमाल करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि “पिछले कुछ दिनों में लोगों में शारीरिक गतिविधियों के लाभों के बारे में जागरूकता आई है। हमने देखा कि लोग समूहों में साइकिल चलाना, व्यायाम या जॉगिंग कर रहे हैं। कहा कि लोग जब समूह में होते हैं तो उनके लिए मास्क पहनना जरूरी है, साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करना भी अनिवार्य है, ताकि वे एक-दूसरे को संक्रमित न करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अकेले साइकिल चला रहा है, तो उसे मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि स्वास्थ्य मंत्रा

मास्टरमाइंड लोग ही जानते हैं Whatsapp की ये 5 कमाल की ट्रिक्स

Image
वैसे तो व्हाट्सऐप आप अच्छी तरह से चला रहे होंगे। यह भी हो सकता है कि व्हाट्सऐप के सारे फीचर्स भी आपको पता हों लेकिन आज हम जो व्हाट्सऐप के 5 ट्रिक्स आपको बताने जा रहे हैं उन्हें व्हाट्सऐप का मास्टरमाइंड ही जानता होगा। तो आइए जानते हैं इन ट्रिक्स को। 1. व्हाट्सऐप में किसी दोस्त की लोकेशन पता करना अपने आप में एक मुश्किल काम है, लेकिन अगर लोकेशन जानना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने फोन में Mspy App डाउनलोड करें। यह आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। इसे आप www.mspy.com से डाउनलोड कर सकते हैं।  अब जिस दोस्त का लोकेशन ट्रैक करना चाहते हैं उसके फोन में इस ऐप को चुपके से डाल दें और इसके आइकन को हाइड कर दें। इसके जरिए आप व्हाट्सऐप,  इंटरनेट हिस्ट्री, फेसुबक, ट्विटर, गूगल, इंस्टाग्राम इत्यादि पर नजर रख सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो आपके हाथ में आपके दोस्त के फोन का कंट्रोल होगा। हालांकि यह एक पेड ऐप है। 2. अगर आप चाहते हैं कि आपके दोस्तों के बर्थडे पर अपने आप मैसेज चले जाएं तो इसके लिए WhatsApp Scheduler App डाउनलोड करें और जिस दिन विश करना है उस दिन के लिए बर्थ विश मैसेज लिखकर शिड्यू

15 मिनट के इस स्केयर स्क्वाड शो के बाद मन से दूर हो जाता हैं कोरोना का डर

Image
इन दिनों पूरी दुनिया कोरोनावायरस का दंश झेल रही। रोजाना हजारों लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गवां रहे हैं। ऐसे में लोगों में डर का माहौल है। लेकिन जापान में लोगों के मन से कोरोना का डर दूर करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया जा रहा है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक जापान की एक कंपनी लोगों के मन से कोरोना का डर निकालने के लिए उन्हें जिंदा ताबूत में लिटा देती हैं और फिर एक शख्स उसके आसपास धारदार हथियार लिए घूमता है। कंपनी का मानना है कि इससे लोगों को कोरोना से डर नहीं लगेगा। जापान की प्रोडक्शन कंपनी कोवागसेटाई जिसने इस अनोखे तरीके के शुरूआत की है उनका मानना है कि लोगों के मन से कोरोना का डर भी मिटाना जरुरी है। इसी के लिए उन्होंने स्केयर स्क्वाड शो की शुरूआत की है। कंपनी के कोऑर्डिनेटर केंटा इवाना ने मीडिया से बताया कि स्केयर स्क्वाड शो 15 मिनट का होता है। इस टाइम में लोग अपनी डर निकाल देते हैं और उन्हें थोड़ी राहत मिल जाती है। वहीं इस शो में जाने वाले 36 साल के कज़ुशिरो हाशिगुची बताते हैं कि स्केयर स्क्वाड शो में कोरोना वायरस का डर लोगों के दिमाग हटाने के लिए उन्हें ज

शेखर सुमन ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक की गिरफ्तारी पर दी खास प्रतिक्रिया

Image
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और एक्टर के मैनेजर रहे सैमुएल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है। यह इस सुसाइड केस में पहली गिरफ्तारी है। दरअसल, सुसाइड केस को लेकर सीबीआई के अलावा कई जांच एजेंसियां भी अलग अलग एंगल से मामले में जांच कर रही हैं। शौविक और सैमुएल की गिरफ्तारी के बाद से सुशांत सिंह केस में न्याय की मांग कर रहे लोग खुश हैं और उनका कहना है कि शुरुआत हो चुकी है और इस केस में कई हस्तियों का खुलासा होगा। शेखर सुमन ने भी एक इस गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। शेखर सुमन ने शौविक की गिरफ्तारी के बाद ट्विटर पर लिखा है- ' सफलता की ओर पहला कदम। आप सभी को बधाई। छोटी मछलियां पकड़ में आ गई हैं और अब बड़ी शार्क का टाइम है। मुझे उम्मीद है कि वे भी जल्द पकड़े जाएंगे। इंडस्ट्री को साफ किया जा रहा है। गुट का भंडाफोड़ हो चुका है।' इनके अलावा एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी इस गिरफ्तारी के बाद कई ट्वीट किए हैं। उनके ट्वीट से लग रहा है कि एक्ट्रेस काफी खुश हैं और उन्

रश्मिका मंदाना की इन तस्वीरों ने जीता लोगों का दिल, आप भी देखे हॉट अवतार

Image
आजकल सेक्सी अंदाज से लोगों को आकर्षित करने में एक्ट्रेस कोई मौका नहीं छोड़ती है। दक्षिण सुंदरी रश्मिका मंदाना ने हाल ही में टिश्यू फ्रिल ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनकर खुद की एक शानदार तस्वीर के साथ लोगों का दिल जीत लिया है।  प्रिय कॉमरेड अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फोटोशूट के लिए उनके ऑन-पॉइंट एक्सप्रेशन ने उनके स्टाइल स्टेटमेंट को एक लोगों के बीच शेयर किया है। रश्मिका मंदाना ने मिनी ड्रेस को ब्लैक बेल्ट के साथ पेयर किया और एक पोनीटेल में हीरे के आकार के झुमके और बालों को टाइट के साथ पूरा किया। रश्मिका मंदाना अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं और अपने फैशन विकल्पों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।

आपने कभी बाइक को साइकिल की सवारी करते हुए नहीं देखा होगा, अजीबोग़रीब मामला आया सामने

Image
मध्यप्रदेश में एक अजीबोग़रीब मामला सामने आया है। जहां एक बाईक सवार मोटरसाईकिल को साईकिल में रखकर ले जाता हुआ नज़र आया है। जिसका बाकायदा वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक मामला बुंदेलखंड अंचल के दमोह जिले का है। जहां ऑटो वालों द्वारा ज्यादा भाड़ा मांगे जाने पर युवक ने परेशान हो साइकिल पर मोटरसाइकिल रखकर सफर तय करना शुरू कर दिया और इस तरह पैदल ही 7 किलोमीटर का सफर तय किया। यात्रा तय करते हुये युवक गोविंद का बोलना है कि वह कबाड़े का कार्य करता है और उसने कुंवरपुर खेसरा में यमाहा कंपनी की एक पुरानी बाइक को पचीस सौ रुपए में खरीद लिया था। वह गाड़ी कुंवरपुर से जिला मुख्यालय स्थित पुराना बाजार नंबर दो तक ले जाने के लिए ऑटो वालों से चर्चा की तो वह किराया बेहद अधिक मांग रहे हैं। कोरोना लॉकडाउन के बाद ऑटो चालकों द्वारा किराया में काफी बढ़ोत्तरी हो गयी है. जिसके वजह से उसने अपनी साइकिल पर मोटरसाइकिल को रख कर सात किमी दूरी का सफर तय करने के लिए निकल पड़ा।

ज़िन्दगी में अपने इन 10 सपनों को पूरा करना चाहती है हर लड़की

Image
हर लड़की की चाहत होती है कि उसकी जिंदगी में कोई ऐसा हो, जो सबसे खास हो। चाहे वह दोस्‍त हो, ब्‍वायफ्रेंड या पति, कोई भी ऐसा, जिससे वह जब चाहे जो कह दे। उसे सोचना ना पड़े। हालांकि बहुत सी लड़कियां इस बात को बोलकर स्वीकार नहीं करतीं लेकिन उनके मन में ये बातें चलती रहती हैं..... 1. हर लड़की के मन में कभी न कभी ये बात तो जरूर आती है कि वो किसी के लिए कुछ पकाए। किसी खास के लिए कुछ स्पेशल पकाना, वो भी अपने हाथों से। कोई लड़की भले ही अपने मुंह ये बात कहे न, लेकिन वो ऐसा करना जरूर चाहती है। 2. अकेले बैठकर खाना किसे पसंद होता है? ऐसे में कोई साथ बैठकर खाए तो खाने का स्वाद भी दोगुना हो जाता है। 3. हम सभी को किसी ऐसे शख्स की तलाश होती है जिसके साथ हम अपने दिन की शुरुआत करें। घर के छोटे-बड़े कामों को जिसके साथ हंसते-खेलते पूरा कर लें। 4. भले ही हमारे पास दुनियाभर की खुशियां हों लेकिन इन खुशियों का महत्व किसी के साथ होने से बढ़ जाता है। 5. काश कोई ऐसा हो...जो मेरी हर जरूरत के समय साथ खड़ा दिखे। 6. माना कि मैं बहुत समझदार हूं। वर्क प्लेस पर लोग मुझसे सलाह लेते हैं। लेकिन कोई तो

उर्वशी रौटेला का यह अंदाज जरूर पसंद आयेगा आपको, देखे हॉट तस्वीरें

Image
फिल्म एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। यहां उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। वह अक्सर अपने प्रशंसकों के साथ खुद की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए देखी जा सकती हैं। हाल ही में उर्वशी ने ब्‍लू ट्रांसपेरेंट आउटफिट में अपनी बोल्‍ड तस्वीर शेयर की है। उर्वशी का यह कातिलाना अंदाज फैंस का दिल धड़का रहा है। इस तस्वीर में उर्वशी ट्रांसपरेंट ब्लू शर्ट के साथ ब्लैक बिकिनी पहने दिखाई दे रही हैं। इसमें एक्ट्रेस की खूबसूरती देखने लायक है। उर्वशी ने ओपन हेयर और यूनिक ईयररिंग्‍स से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है। इस तस्वीर को फैंस जमकर लाइक एंड शेयर कर रहे है। बहुत सारे फैंस ने इस तस्वीर पर फायर और हार्ट वाले इमोजी भी शेयर किए हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौटेला हाल ही में फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' में नजर आई थीं। हालांकि ये फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वे जल्द एक अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगी, जो 2017 की सुपर हिट तमिल फिल्म थिरुट्टू पेले 2 की रीमेक है।

भारत में लॉन्च हुआ इलेक्ट्रिक टूथब्रश Realme M1 Sonic, शानदार मिलेंगे फीचर्स

Image
Realme ने इंडियन मार्केट में नया इलेक्ट्रिक टूथब्रश Realme M1 Sonic लॉन्‍च किया है। इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश में हाई-फ्रिक्‍वेंसी सोनिक मोटर, ऐंटीबैक्टीरियल ब्रिसल्स और चार क्लिनिंग मोड दिए गए हैं। Realme का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश की बैटरी 90 दिन तक चलेगी। इसकी कीमत भारत में 1,999 रुपये है।  इसकी सेल 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए रियलमी M1 सोनिक टूथब्रश को फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। यह टूथब्रश काफी कॉम्पैक्ट डिजाइन का है और यूज करने पर इसमें से 60dB से भी कम आवाज आती है। टूथब्रश में चार क्लीनिंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें सेंसिटिव दांतो के लिए सॉफ्ट, डेली यूज के लिए क्लीन, डीप क्लीनिंग के लिए वाइट और चमकदार दांतों के लिए पॉलिश मोड मौजूद है। इस टूथब्रश में कर्व्ड बॉडी और फ्रिक्शन कोटिंग दी गई है जो इसे हाथों में पकड़ने के लिए काफी कंफर्टेबल और नॉन-स्लिपरी बना देती है। Introducing the realme M1 Sonic Electric Toothbrush #ForPerfectOralHealth with: 👉🏼 High-Freque

बच्चे ने होमवर्क करते हुए प्रश्न किया....

Image
बच्चे ने होमवर्क करते हुए प्रश्न किया- पापा, 'पछतावा' क्या होता है? . पापा ने अपनी पत्नी के सामने देखा और कुछ बोलने ही वाले थे कि बेटा बोला- समझ गया पापा.. रहने दो...!                                           ******************** एक अक्षर गलत होने की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपियां दो दिन में ही बिक गईं... . दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी...!!! . किताब का नाम था - 'एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे' . . और गलती से हो गया - 'एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे'...!

आत्महत्या करने के तरीकों की किताब है क्या...?

Image
एक पत्नी की दुखभरी दास्तां... . मैं और मेरी तन्हाई अक्सर ये बातें किया करते हैं... . . रात में कौन सी सब्जी बनाऊं... सुबह कौन सी सब्जी बनाऊं...!                                             ***************** पप्पू लाइब्रेरी जाकर पूछता है - आत्महत्या करने के तरीकों की किताब है क्या...? . . . लाइब्रेरियन ने उसे घूर कर देखा और पूछा - वापस करने कौन आएगा भाई...!

कभी भी अकेलेपन का अहसास सताए तो...

Image
कभी भी अकेलेपन का अहसास सताए तो... घर की सभी लाइट्स बंद करके भूत वाली मूवी देखो... कसम से कभी अकेलापन महसूस नहीं होगा, हर वक्त लगेगा कि कोई पीछे खड़ा है...!                                                 ******************* कर्मचारी - सर मेरी पत्नी 5-6 दिनों के लिए मेरे साथ कहीं घूमने जाना चाहती है, छुट्टी चाहिए। . बॉस - नहीं मिलेगी! . कर्मचारी - थैंक्यू सर, मैं जानता था कि मुसीबत में आप ही मेरे काम आएंगे...!

ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Tecno Camon 16 Premier स्मार्टफोन

Image
 मोबाइल निर्माता कंपनी यूजर्स के बीच लो बजट रेंज के स्मार्टफोन्स को लेकर काफी लोकप्रिय है। लेकिन कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन Tecno Camon 16 Premier लॉन्च किया है, जो कि कई शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल कीनिया में लॉन्च किया है और अन्य देशों में इसके लॉन्च या उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। Tecno Camon 16 Premier स्मार्टफोन की मुख्य खासियत इसमें दिया गया ड्यूल सेल्फी कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर है। अगर बात करें कैमरा की तो इसमें फ्रंट पर दो और बैक में चार सेंसर हैं। रियर में एक 119 डिग्री एंटी-डिस्ट्रोशन सुपर वाइड एंगल 8-मेगापिक्सल कैमरा और मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर, 64-मेगापिक्सल सोनी IMX686 प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2-मेगापिक्सल 1080p अल्ट्रा नाइट पोर्टेट लेंस के साथ LED है। वहीं, Tecno Camon 16 Premier में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी कैमरा के लिए फ्रंट में दो सेंसर हैं। इनमें से एक 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैम और 8-मेगापिक्सल का 105 डीग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और डुअल फ्रंंट फ्लैश है। Techno Camon 16 Pr

मर्दो को हमेशा पसंद आती है जवान लड़कियां जबकि महिलाओ को पसंद आते है ऐसे मर्द

Image
कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती। ये कभी भी किसी को भी किसी से हो सकता है। अब एक रिसर्च रिपोर्ट ने इस बात पर मुहर भी लगा दी है। दरअसल, एक रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि पुरुषों को हमेशा ही अपने से जवान लड़की पसंद आती है। जबकि इस मामले में महिलाओं की सोच संकीर्ण होती है। यह रिसर्च रिपोर्ट साइएआर-एक्सआईवी नाम के जर्नल में प्रकाशित हुई। इस रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि पुरुष कितने ही उम्रदराज क्‍यूं ना हो जाएं उनका झुकाव अपनी सी उम्र में कई साल छोटी महिलाओं के तरफ हमेशा रहता है। जवान पुरुष किसी 22 साल की महिला के साथ रिलेशनशिप में प्रिफर करते हैं, वही 50 से 60 साल के पुरुष भी 22 साल की महिला के साथ रिलेशनशिप की कल्‍पना करते है। रिसर्च रिपोर्ट से पता चला है कि  कि महिलाओं को या तो अपने से बड़े या फिर हमउम्र पुरुषों को तरजीह देती हैं। महिलाएं अपने से छोटे पुरुषों के साथ कंफर्टेबल महसूस नहीं करतीं साथ ही महिलाओं को समझदार पुरुष ज्यादा पसंद आते हैं। इसीलिए वे हमेशा खुद से बड़े को अपना सेक्स पार्टनर बनाना चाहती हैं।

हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर लगाया बोल्डनेस का तड़का, देखे तस्वीरें

Image
हिना खान उन चंद एक्ट्रेसेज में शुमार हैं जो सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। हिना आए दिन अपनी तस्वीरें औऱ वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरे पोस्ट की हैं जिनमें उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। हिना खान इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों में वह कॉटन की व्हाइट ड्रेस में दिख रही हैं। हिना खान के इस ड्रेस में जिस तरह के कॉटन फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया था, वह उसे सेमी शीयर लुक दे रहा था। शीयर लुक के कारण ही प्लेन होते हुए भी हिना खान इस ड्रेस में बोल्डनेस का तड़का लगा दिख रहा है। हिना खान की इन तस्वीरों पर अब तक लाखों लाइक्स औऱ हजारों कमेंट्स आ चुके हैं।

सस्ते Honor 9S स्मार्टफोन को खरीदने का मौका आज, 12 बजे से फ्लैश सेल

Image
ग्राहकों के पास आज Honor के एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Honor 9S को खरीदने का मौका है। इस स्मार्टफोन की सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे होगी। कंपनी ने पिछले महीने इस फोन को भारत में लॉन्च किया था। 6500 रुपये से भी सस्ते इस फोन में आपको फुल व्यू डिस्प्ले और मीडियाटेक प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में सिंगल रियर और सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। Honor 9S स्मार्टफोन के 2GB रैम + 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 6,499 रुपए है। Honor 9S में 2GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। इसमें 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन MediaTek MT6762R प्रोसेसर पर करता है। इसमें ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 5MP का है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन 3,020mAh की बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में 21 घंटे का कॉलिंग टाइम और 17 घंटे का वीडियो प्लेटाइम देने में सक्षम है।

मेरी बेटी का ख्याल रखना, इसकी आंखों में आंसू ना आने पाए...

Image
दोस्त - तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला...? . पठान - तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट किया था, इसलिए निकाला... . दोस्त - चेन चांदी की थी क्या...? . पठान - नहीं साइकिल की।                                                            ********************** ससुर - मेरी बेटी का ख्याल रखना, इसकी आंखों में आंसू ना आने पाए... . . . दामाद - ठीक है प्याज मैं काट दूंगा, पर बर्तन तो इसे ही मांजने पड़ेंगे...!

एक सिपाही ने मौका-ए-वारदात से थानेदार को फोन किया...

Image
एक सिपाही ने मौका-ए-वारदात से थानेदार को फोन किया... जनाब, यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी। . थानेदार - क्यों...? . सिपाही - क्योंकि आदमी पोंछा मारे हुए फर्श पर चढ़ गया था... . थानेदार - गिरफ्तार कर लिया औरत को...? . सिपाही - नहीं साहब, अभी पोंछा सूखा नहीं है...!                                                            ********************* कुछ औरतें नारियल खरीदते वक्त उसे तब तक कान पर लगाकर हिलाती रहती हैं... जब तक... नारियल खुद नहीं बोल देता - ले ले बहन, मैं ही हूं...!

बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है...

Image
महिला - बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है... कोई उपाय बताओ..!!! . . बाबा - बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाटसएप का उपवास रखो, पहले जैसा प्रेम आ जाएगा...!                                                           ***************** डॉक्टर - चश्मा किसके लिए बनवाना है...? . पप्पू - टीचर के लिए... . डॉक्टर - पर क्यों...? . पप्पू - क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं...!