राजू अपने दोस्त के साथ शराब पीते-पीते रोने लगा...

राजू अपने दोस्त के साथ शराब पीते-पीते रोने लगा... . दोस्त- क्या हुआ... क्यों रो रहे हो...? . राजू- यार जिस लड़की को भुलाने के लिए पी रहा था, उसका नाम याद ही नहीं आ रहा...!!! ***** पत्नी - ये रैगिंग किसे कहते हैं...? . . . पति - ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ और जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना, इसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं...!!! ***** डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी... . सोहन- क्या हुआ डॉक्टर साहब.... कितना वक्त बचा है मेरे पास...? . डॉक्टर- मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो...!