मजेदार जोक्स- कल से सबको दो-दो अंडे देने हैं, जो नहीं देगा उसे...

एक मुर्गा फार्म का मालिक एक दिन सभी मुर्गियों से बोलता है, 'कल से सबको दो-दो अंडे देने हैं, जो नहीं देगा उसे मैं काट डालूंगा' अगली सुबह सब मुर्गियों ने दो-दो अंडे दिए मगर एक ने सिर्फ एक ही अंडा दिया। मालिक ने इसकी वजह पूछी तो वह मुर्गी बोली, 'जनाब, यह भी आपके डर से दिया वरना मैं तो मुर्गा हूं। पुत्र (पिता से) - पिताजी मुझे ढोल ख्ररीद कर दीजिए न। पिता - नही बेटे, तू ढोल बजाकर मुझे तंग किया करेगा। पुत्र - नही पिता जी, मै तो तब बजाऊगा जब आप सो जाया करेंगे। पति - "नारी" का मतलब क्या है? पत्नी - नारी का मतलब है शक्ति। पत्नी - तो फिर पुरुष का मतलब क्या है? पति - 'सहन शक्ति'।