Posts

Showing posts from January 10, 2021

चकला बेलन से जुड़े ये वास्तु टिप्स लाएंगे घर में शांति और बरकत

Image
महिलाओं को घर की लक्ष्मी तो रसोईघर को लक्ष्मी का वास स्थान माना जाता है। ऐसे में महिलाओं को किचन की साफ-सफाई ही नहीं बल्कि यहां से जुड़े वास्तु टिप्स भी पता होने चाहिए। वैसे तो रसोई की हर चीज की महत्व रखती हैं लेकिन चकला बेलन राहु का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में इसे सही जगह और सही तरीके से रखना बहुत जरूरी है। चलिए आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताते हैं... चकला बेलन की साफ-सफाई बहुत सारी महिलाएं चकले और बेलन पर रोटियां बेल कर उन्‍हें ऐसे ही रख देती हैं, जोकि गलत है। रोटी बनाने के बाद कभी भी चकला बेलन को गंदा ना छोड़ें। इससे परिवार के सदस्यों को रोग और धनहानि हो सकती है। चकला बेलन में आवाज न आए जब भी चकला-बेलन यूज करें कोशिश करें कि उसमें से आवाज न आए। वास्तु की मानें तो चकले से जो आवाज आती है वो धनहानि का कारण बनती हैं। ऐसे में जब भी आप इसका इस्‍तेमाल करें, पहले उसके नीचे एक कपड़ा रख लें, ताकि आवाज ना हो। चकले-बेलन को रखने का तरीका वास्‍तु के अनुसार, चकला-बेलन सुखा कर ही रखना चाहिए। साथ ही इसे कभी भी उल्‍टा न रखें। आटे के ड्रम या बर्तनों के बीच में इसे कभी ना रखें। इससे धनहानि

JIO ने दिया बड़ा झटका, कंपनी ने बंद किए अपने ये सस्ते प्रीपेड प्लान

Image
रिलायंस जियो ने नए साल में अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए अपने एक प्री-पेड प्लान को चुपके से बंद कर दिया है। Jio के इस अचानक लिए गए फैसले से उसके छह करोड़ से अधिक यूजर्स प्रभावित होंगे। जियो ने अपने Jio Phone के 153 रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला... जियो की वेबसाइट और माय जियो एप पर अब जियो फोन के लिए 153 रुपये वाला प्लान नजर नहीं आ रहा है। जियो फोन के 153 रुपये वाले प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता था और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की थी।  जियो फोन के लिए 153 रुपये वाला प्लान जुलाई 2017 में लॉन्च हुआ था। जियो के इस प्लान के तहत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती थी। बाद में जब यह प्लान अपडेट हुआ था तो इसके साथ हर रोज 1.5 जीबी डाटा और जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती थी, हालांकि दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अलग से रिचार्ज कराना होता था। जियो की वेबसाइट पर अब 153 रुपये वाले प्लान की जगह पर 155 रुपये का प्लान लिस्ट कर दिया गया है। 153 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों तक जहां रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता था, वहीं 155 रुपये वाले में रोज महज

अगर आप भी बनाना चाहते है अपने रिश्ते को खास, तो अपनाएं ये टिप्स

Image
प्यार करना तो बहुत आसान होता है मगर उसे निभाना और कायम रखना बहुत  मुश्किल होता है। प्यार तभी सफल होता है जब दो व्यक्ति एक-दूसरे को अच्छी तरह समझने लगते हैं, एक-दूसरे के प्रति पूरा विश्वास बना कर रखते हैं और छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर दिया करते हैं। आपने अक्सर सुना होगा कि विश्वास हर रिश्ते की बुनियाद होती है। जिस रिश्ते में विश्वास न हो उस रिश्ते का आगे बढ़ पाना बहुत मुश्किल होता है। हर रिश्ते में जितना प्यार जरुरी होता है उससे भी ज्यादा उस रिश्ते में विश्वास का होना जरूरी होता है। एक विश्वास का धागा ही है जो हर रिश्ते को आपस में बांधे रखता है। लेकिन यदि रिश्ते में विश्वास ही नो तो एक साथ रहना बहुत मुश्किल हो जाता है। यदि आप भी चाहते हैं कि आपके रिश्ते मजबूत बने तो उन रिस्तो में विश्वास का होना बहुत जरुरी है, यदि आप चाहते है की आपका रिश्ता भी लंबा चले तो इसके लिए आपको चाहिए कि आप अपने रिश्ते में विश्वास लाएं। ऐसे में आज हम आपकी सहायता के लिए कुछ टिप्स लाये है जिसे अपनाकर आप अपने रिश्ते में विश्वास की डोर को मजबूत बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में... - आपस में बातच

सुबह-सुबह घर पर बनाइए गरमागरम होटल जैसा क्रिस्पी ब्रेड पकोड़ा

Image
सुबह-सुबह चाय के साथ गरमागरम नाश्ता भी मिल जाए तो कहने ही क्या। ऐसे में ब्रेड पकौड़ा तो एकदम बेस्ट है। हरे धनिए के साथ इसका स्वाद बहुत ही अच्छा लगता है। आवश्यक सामग्री 4 ब्रेड स्लाइस 1 कप बेसन 1/2 कप सूजी 1 प्याज ( पतली-लंबी कटी हुई) 2-3 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर 1 कटोरी हरा धनिया (बारीक कटा हुआ) नमक स्वादानुसार पानी घोल बनाने के लिए तेल तलने के लिए विधि - सबसे पहले एक कटोरे में बेसन, सूजी, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, हरा धनिया और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। - अब इसमें पानी डालते हुए पतला घोल बना लें। फिर इसमें प्याज भी डाले दें। - मीडियम आंच पे एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें। - तेल के गरम होते ही ब्रेड के पीस को घोल में लपेटकर तेल में डालें। - ब्रेड को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तल लें। - तैयार है हरा धनिया स्पेशल ब्रेड पकौड़ा।

लेटेस्ट फोटोशूट में श्रुति हासन ने दिखाया अपना ग्लैमरस अवतार, तस्वीरें हो रही वायरल

Image
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें अपलोड कर सुर्खियां बोटरती रहती हैं। एक बार फिर श्रुति हासन ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक ड्रेस में अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कर तहलका मचा दिया है।  इन तस्वीरों में ब्लैक ड्रेस पहने श्रुति काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर श्रुति के हजारों फैन्स हैं, जो उनकी हर तस्वीर पर जमकर लाइक और कमेंट्स करते हैं। श्रुति ने बॉलीवुड के साथ साउथ की कई फिल्मों में अभिनय किया है। श्रुति हासन को उनकी खूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस श्रुति हासन सोशल मीडिया पर कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार से तहलका मचाती रहती हैं। साउथ के साथ-साथ श्रुति बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर श्रुति हासन काफी लोकप्रिय हैं।

गर्भावस्था में केसर के सेवन करने से होते हैं 6 जबरदस्त फायदे!

Image
दुनिया में सबसे मंहगा मसाला या हर्ब, केसर है जो कई प्रकार के औषधीय गुणों से भरपूर होता है। लोग इसका इस्‍तेमाल अक्‍सर गोरे होने के लिए करते है। हल्‍के और  सुनहरे लाल रंगों के साथ यह कमाल की भीनी खुशबू लिए होता है। केसर को संस्‍कृत में कुमकुम के नाम से पुकारा जाता है। कहा जाता है कि केसर से बच्‍चे का रंग गोरा होता है हालांकि, इसके ऊपर अभी तक कोई रिसर्च नहीं हुई है लेकिन डॉक्‍टरों का मानना है कि ये सिर्फ मिथक है। लेकिन अगर गर्भवती महिला, केसर का सेवन करती है तो इससे कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ मिलते हैं.... 1. प्रैग्नेंसी में कई बार आंखों में तनाव महसूस होता है, अगर वह दूध का सेवन केसर डालकर करें, तो आंखों को आराम मिलेगा। 2. प्रैग्नेंसी के दौरान पाचन सम्‍बंधी काफी समस्‍याएं होती हैं, क्‍योंकि शरीर में रक्‍त के संचार में अनियमितता हो जाती है। ऐसे में केसर का सेवन काफी फायदेमंद होता है, इससे पेट ठीक रहता है। 3. केसर एक  ब्‍लड़ प्‍यूरीफायर पाउडर है जो शरीर में किडनी और लीवर की समस्‍याओं को दूर कर देता है। 4. प्रैग्नेंसी के दिनों में पेट में ऐंठन होने पर बहुत असहज महसूस होता है, ऐसे में केसर एक दर्द

अगर आप जा रहे हैं पहली बार डेट पर तो याद रखें ये खास बातें!

Image
फर्स्ट डेट बहुत उत्साहपूर्ण व महत्त्वपूर्ण होती है। कई बार बहुत से संदेह मन में होते हैं कि मिलने पर आलिंगनबद्ध हों या हाथ मिलाएं या कभीकभी बातचीत के दौरान असहज सी चुप्पी पसर जाती है। समझ नहीं आता अब क्या बात करें। उस असहजता में भी उत्साह होता है। पर कुछ चीजें फर्स्ट डेट पर पुरुषों को अकसर पसंद नहीं आती। इसलिए डियर फ्रैंड्स, फर्स्ट डेट पर जाते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें..... - ऐसा नहीं है कि फर्स्ट डेट ‘नो फोन जोन’ है, पर यदि आप का फोन लगातार बज रहा है और हर मैसेज का जवाब देने से आप खुद को रोक नहीं पा रही हैं तो आप को समस्या हो सकती है। लगातार फोन पर मैसेज करते रहना या अपनी सहेलियों के हर फोन पर बात करना आप की डेट की सफलता के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है। - हो सकता है आप का कोई दुखद अतीत हो पर कुछ चीजें फर्स्ट डेट पर कोई जानना नहीं चाहेगा। वह नहीं जानना चाहेगा कि आप को पहले कैसे प्रपोज किया गया था या आप उसे कितना याद करती हैं। पिछले अनुभवों को कभी बाद के लिए बचा कर रखें। - यह मान कर न चलें कि कि आप के साथ बाहर जाने वाला लड़का ही बिल का भुगतान करेगा, क्योंकि वह एक पुरुष है। हमेशा बि

सुरक्षा की दृष्टि से नया मोबाइल खरीदने के बाद जरूर कर लेने चाहिए ये काम

Image
अगर आपने नया स्मार्टफोन खरीदा है और आप चाहते हैं कि आपका डिवाइस पूरी तरह से सुरक्षित रहे, तो यह खबर आपके मतलब की है। यहां आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपने नए मोबाइल की स्क्रीन के साथ-साथ निजी डाटा को सुरक्षित रख सकेंगे। आइए जानते हैं... # अच्छा टेम्पर्ड ग्लास जरूर लगवाएं नया मोबाइल खरीदने के बाद उस पर अच्छी क्वॉलिटी का टेम्पर्ड ग्लास जरूर लगवाएं। इससे आपके फोन की स्क्रीन पर जरा-सा भी स्क्रैच नहीं आएगा। साथ ही फोन गिरने पर भी यह उसके डिस्प्ले को सुरक्षित रखेगा।  # मोबाइल कवर का करें उपयोग  आपने नया मोबाइल खरीदा है और आप चाहते हैं कि उसकी बॉडी पर स्क्रैच, निशान या डेंट नहीं आए, तो अच्छी क्वॉलिटी का बैक कवर इस्तेमाल करें। बैक कवर के जरिए आप अपने फोन को स्टाइलिश लुक देने के साथ-साथ सुरक्षित रख सकते हैं।  # मोबाइल का कराएं बीमा आपने प्रीमियम रेंज का मोबाइल खरीदा है, तो आप उसका बीमा करा सकते हैं। इसमें आपको फिजिकल डैमेज, लिक्विड डैमेज और मैकेनिकल खराबी का कवर मिलेगा। इससे आपको बहुत फायदा होगा।  # एंटी-वायरस ऐप का करें इस्तेमाल स्क्रीन की सुरक्षा की तरह ही फोन के

यात्रा पर निकलने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, बहुत असरदार हैं ये वास्तु उपाय

Image
आपकी यात्रा मंगलमयी हो। यह सुंदर वाक्य बोला ही इसलिए जाता है कि यात्रा में कई तरह के विघ्न आते हैं लेकिन यात्री उनसे बचा रहे। हमारे बड़े-बुजुर्ग सलाह देते हैं कि घर से निकलने से पहले कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखा जाना चाहिए। प्रस्तुत है उनकी सलाह पर कुछ खास और सरल बातें.... - घर से निकलने से पहले घर में स्थित देवता को 2, 5, 11 अगरबत्ती और शुद्ध घी का दीपक लगाएं। कूंकु, हल्दी, अबीर, गुलाल, चावल और फूल थाली में रखकर आरती करें। भगवान से यात्रा के सकुशल रहने की कामना कीजिए। तत्पश्चात काले तिल अपने ऊपर से स्वयं ही 7 बार उतार कर उत्तर दिशा में फेंक दें। - घर से निकलने से पहले स्वर का ध्यान रखें। जो स्वर चल रहा हो सबसे पहले उसी पैर को बाहर निकालें। - घर से निकलने से पहले शुभ चौघड़िया जरूर देखें। - निकलते समय कुछ शब्दों का उच्चारण वर्जित है- जैसे जूता, चप्पल, लकड़ी, ‍किसी भी प्रकार की गाली, ताला, रावण, पत्थर, नहीं, मरना, डूबना, फेंकना, छोड़कर आना, और कोई भी नकारात्मक शब्द। - मजाक में भी नदी, आग और हवा के बारे अपमानजनक शब्द का प्रयोग ना करें। कहते हैं ईश्वर की इन तीन पवित्र देन से कभी मजाक नहीं

श्रुति हासन ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, तस्वीरें हो रही वायरल

Image
 श्रुति हासन ने काफी ग्लैमरस फोटोशूट कराया है। कैंडी मैग्जीन के कवर पेज पर श्रुति हासन काफी अच्छी लग रही हैं। श्रुति ने ब्राउन कलर के गाउन कैरी किए हैं।  श्रुति ने इंस्टाग्राम पर ये फोटोज शेयर की हैं। काफी दिनों बाद श्रुति का इतना ग्लैमरस लुक देखने को मिला है। श्रुति हासन ने स्विमसूट गाउन कैरी किया है। इसके साथ ही श्रुति ने लाइट टोन्ड मेकअप किया है।  साइड स्लिट गाउन के साथ श्रुति ने हाई थाई बूट्स कैरी किए हैं। उनके ब्लैक बूट्स पर गोल्डेन एंब्रॉयडरी हुई है। श्रुति हासन के गाउन का डीप नेक है, जिसका उन्होंने पोज देते हुए खास ध्यान रखा है। श्रुति हासन ने अपने बालों को वेवी लुक दिया है और इसके साथ ही वे काफी बोल्ड पोज देती फोटो में नजर आ रही हैं।

जानिए वाट्सऐप, टेलीग्राम या फिर सिग्नल में से कौन है सबसे सुरक्षित

Image
वाट्सऐप की तरफ से प्राइवेसी पॉलिसी में किए जा रहे बदलावों की यूजर्स काफी नाराज हैं और मैसेंजिंग के लिए दूसरे प्लेटफॉर्म्स की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में यूजर्स अब मैसेंजिंग ऐप को लेकर चैट सिक्योरिटी, लोकेशन, बैंक डिटेल्स और डिवाइस इन्फॉर्मेशन जैसी जानकारियों को लेकर सिक्योरिटी की डिमांड कर रहे हैं। वहीं वाट्सऐप के हालिया एक्शन की वजह से लोगों ने दूसरे मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म्स पर स्विच करना शुरू कर दिया है, इस बीच यूजर्स का रुख सिग्नल और टेलीग्राम ऐप की तरफ बढ़ा है। इन दोनों ही ऐप्स पर बेहतर सिक्योरिटी फीचर दिए जाने की बातें सामने आ रही हैं। ऐसे में बात ये आती है कि वाट्सऐप, सिग्नल और टेलीग्राम की तुलना की जाए तो इन ऐप्स में क्या फर्क है और कौनसा ऐप इंस्टॉल करना यूजर के लिए सही साबित होगा..... >> वाट्सऐप पर यूजर की डिवाइस आईडी, यूजर आईडी, ऐडवरटाइजिंग डेटा, परचेस हिस्ट्री, लोकेशन, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, कांटेक्ट, प्रोडक्ट इंटरेक्शन, पेमेंट इंफो, कस्टमर सपोर्ट और यूजर की दूसरी जानकारियां मांगी जा रही हैं। वहीं टेलीग्राम पर यूजर की कॉन्टेक्ट इंफो, कॉन्टेक्ट्स और यूजर आईडी स्टोर की जाती है

मात्र 5 दिन में इस व्यक्ति ने छीना दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज

Image
  टेस्ला के सीईओ एलन मस्क महज पांच दिन के भीतर ही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज गंवा चुके हैं। कुछ घंटे पहले ही वो दूसरे पायदान पर पहुंचे। मस्क को स्पेसएक्स, और पेपाल जैसी आठ कंपनियों को टॉप पर पहुंचाने के लिए जाना जाता है तो वहीं मस्क ने अपना जीवन आम लोगों को नवीनतम तकनीकों को प्रदान करने और अन्य ग्रहों पर नया जीवन खोजने में समर्पित किया है। उनकी उपलब्धियों को अगर गिना जाए तो हाल ही में 48 साल के मस्क ने Amazon के जेफ बेजोस को मात देकर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। लेकिन फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, सोमवार को टेस्ला के शेयरों में करीब 8 फीसदी की गिरावट आ गयी। एक दिन में उनके एसेट में करीब 14 अरब अमेरिकी डॉलर की गिरावट आने से वो दूसरे स्थान पर खिसक गए। जबकि एक बार फिर जेफ बेजोस पहले पायदान पर पहुंच चुके हैं। एलन मस्क अब बेजोस से 6 अरब डॉलर पीछे हैं। जेफ बेजोस का नेटवर्थ अब 182.1 अरब डॉलर है और अब वह फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हो गए हैं। सोमवार को जेफ बेजोस की कंपनी Amazon के शेयर में भी 2 फीसदी की गिरावट आई और उनके नेटवर्थ में 3.6 अरब डॉलर की कमी भी दर्ज की गई। टेस्ला क

क्यों मनाई जाती है लोहड़ी, जान‍िए क्‍या है इसके मनाने के पीछे कथा

Image
 लोहड़ी का नाम आते ही मन में खुशी और उल्लास का दृश्य आंखों के सामने आ जाता है। ढोल ताशे पर भांगड़ा और गिद्दा का मनोरम दृश्य का सुखद एहसास पर्व को लेकर आस्था और विश्वास को और प्रगाढ़ करता है। अवध की तहजीब में उसी संस्कृति और परंपरा का एहसास कराने वाला पर्व लोहड़ी 13 जनवरी को मनाई जाएगी। नव दंपति और संतान सुख की प्राप्ति की खुशी इस पर की मस्ती को दोगुना कर देती है। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया क‍ि लोहड़ी डाकू के नाम से मनाई जाती है। लोहड़ी मनाने के पीछे कथा है कि दुल्ला नामक डाकू अमीरों को लूट कर गरीबों का दान करता था। एक दिन उसके साथियों ने एक विवाहिता को लूटकर उसे साथ ले गए और डाकू के सामने पेश किया। डाकू साथियों पर नाराज हुआ और उसे उसके पिता के घर भेज दिया। पिता ने उसे स्वीकार करने से मना कर दिया। उसने ससुराल पक्ष को भेजा तो उन्होंने ने भी अपनाने से मना कर दिया। डाकू ने उसे अपनी बेटी का दर्जा कर लोहड़ी के दिन ही धूमधाम से शादी की। उसी दिन से लोहड़ी मनाई जाती है और उसी की याद में पारंपरिक गीत सुंदरिए मुंदरिए तेरा कौन विचारा हो, दुल्ला भट्टी वाला

समझदार लड़को को छोड़कर आवारा लड़कों से जल्दी क्यों पटती है लड़कियां?

Image
अक्सर एक खूबसूरत, पढ़ी-लिखी लड़की किसी अच्‍छे समझदार लड़के को छोड़कर किसी आंवारा, बुरे लड़के से पट जाती है। ये सब देखकर आपको भी कई बार हैरानी तो हुई ही होगी। आखिर खूबसूरत लड़की आंवारा लड़के की बातों में आ कैसे जाती हैं। सबसे पहले तो आपको बता दें कि लड़के असल में बुरे नहीं होते हैं वो बस अपने मन की सुनते हैं और जो करना होता है करते हैं, जो कहना होता है कह देते हैं। क्यों पटती है लड़कियां: # कॉन्फिडेंस: ऐसे लड़कों में कॉन्फिडेंस की कोई कमी नहीं होती है। इसी वजह से लड़कियां इनसे जल्‍दी इंप्रेस हो जाती हैं। ये उसी चीज़ के पीछे भागते हैं जो इन्‍हें चाहिए होता है और जो मन में होता है वही बोलते हैं और वही करते हैं। # सुरक्षा: सुंदर लड़कियों के पीछे लड़के ज्‍यादा पड़े होते हैं। ऐसे में किसी भी लड़की को सेफ फील करने के लिए प्रोटेक्‍शन की जरूरत पड़ती है जोकि एक गुड बॉय उसे नहीं दे सकता है। वो तो खुद ही डरपोक होता है तो लड़की को क्‍या प्रोटेक्‍शन देगा। # लड़की को खुश: बुरे लड़कों की सबसे खास बात होती है कि उन्‍हें लड़कियों को खुश करना आता है। वो उन्‍हें बोर नहीं होने देते हैं। अच्‍छे लड़के पढ़ाई, कर