Mi के 108MP कैमरे वाले स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने अपने दमदार कैमरे वाले फोन Mi 10 की कीमत में भारी कटौती की है। इस स्मार्टफोन का दाम 5000 रुपये कम कर दिया है। कंपनी ने मी 10 को भारत में पिछले साल लॉन्च किया था। यह शाओमी का पहला स्मार्टफोन था, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया था। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 8 जीबी की रैम, 256 जीबी तक की स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है, और दोनों ही वेरिएंट के प्राइस कम किए गए हैं। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत लॉन्चिंग के समय 49,999 रुपये थी, जो घटकर 44,999 रुपये कर दी गई है। इसी प्रकार फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत लॉन्चिंग के समय 54,999 रुपये थी, जो घटकर 49,999 रुपये कर रह गई है। कीमत को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है। फोन दो प्रकार के रंगों- कोरल ग्रीन और ट्वाइलाइट ग्रे में आता है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080x2340 पिक्सल्स है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर