Posts

Showing posts from April 4, 2021

Whatsapp के ऐसे फीचर्स जिनका इस्तेमाल कर आप कर सकते हैं मजेदार चैट

Image
आजकल हम सभी व्हाट्सऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। किसी से चैट करनी हो या फोटो और वीडियो शेयर करने हों, हम व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। वाइस कॉल से लेकर वीडियो कॉलिंग तक व्हाट्सऐप ने हर काम को आसान बना दिया है। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की जरूरत के हिसाब से कई फीचर्स भी अपडेट करता रहता है। ऐसे में अगर आप अपनी व्हाट्सऐप प्रोफाइल फोटो को सीक्रेट रखना चाहते हैं तो व्हाट्सऐप पर आपको ऐसा फीचर मिलेगा जिससे आप अपनी फोटो और चैट को भी सीक्रेट बना सकते हैं। हालांकि बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें व्हाट्सऐप के बेसिक फीचर्स के अलावा दूसरी सीक्रेट फीचर्स नहीं पता हैं। आज हम ऐसे 5 व्हाट्सऐप सीक्रेट फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें इस्तेमाल कर आप मजेदार तरीके से चैट कर सकते हैं.... प्रोफाइल पिक्चर को हाइड करना बहुत सारे लोग अपनी प्रोफाइल फोटो को किसी को दिखाना नहीं चाहते, ऐसे में व्हाट्सऐप आपको ऐसा खास फीचर देता है जिससे आप अपनी फोटो को दूसरों से छुपा सकते हैं या किसी खास के लिए व्हाट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर लगा सकते हैं। इसके लिए आप अकाउंट सेटिंग में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन को ओपन कर लें। अब प्रोफाइल

जोक्स! जानू, तुम हफ्ते में कितनी बार दाढ़ी बनाते हो...?

Image
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा... . पंडित जी - बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और  आखिरी रोटी कुत्ते को..! . औरत - पर पंडित जी, मैं तो ऐसा ही करती हूं... पहली रोटी खुद खाती हूं और आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं...!!! . पंडित जी बेहोश..!!  प्रेमिका - जानू, तुम हफ्ते में कितनी बार दाढ़ी बनाते हो...? . प्रेमी - दिन में 20-30 बार... . प्रेमिका - पागल हो, एक दिन में 20-30 बार कौन दाढ़ी बनाता है...? . प्रेमी - अरे मैं नाई हूं...!!! पप्पू - दुनिया में दो तरह के नेटवर्क ही सबसे तेज हैं... . गप्पू - कौन-कौन से...? . . पप्पू - एक ईमेल और दूसरा फीमेल, एक मिनट में इधर की बात उधर पहुंचा देती हैं...!!!

शनिवार की शाम जरूर करें ये 7 टोटके, रातों-रात बदल जाएगी किस्मत

Image
सप्ताह के सातों दिन के अलग-अलग महत्व होते हैं। लेकिन शनिवार एक ऐसा दिन है कि इस दिन के रात में किेए गए उपाय का सबसे ज्यादा असर दिखता है। इससे आप दुर्भाग्य, सौभाग्य में बदलना शुरू हो जाता है। अब अगर आपके कुछ काम नहीं बन रहे हैं या आपकी तक़दीर आपका साथ नहीं दे रही है या आपका प्रेमी आपकी तरफ आकर्षित नहीं हो पा रहा है तो आप शनिवार रात के टोटके जरूर आजमायें.... 1. आप लाल रेशमी धागा लें और उसको अपनी लम्बाई के बराबर का काट लें। ध्यान रहे कि यह धागा लाल हो और अगर कुछ दिन पहले ही यह घर के पूजा मंदिर में रखा हो तो सर्वोतम है। जब अपनी लम्बाई के बराबर का धागा काट लें तो उसको धोकर आम के पत्ते लपेट लें। उसके बाद 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करते हुए, साफ़ नदी के बहते पानी में प्रवाहित कर दें। 2. शनिवार की शाम को एक रोटी लें। पहले वह रोटी अपने सामने रखकर, अपनी इच्छा जो आप चाहते हैं उसके पूरे होने की कामना करें। ध्यान रहे कि जब आप अपनी इच्छा जाहिर कर रहे हों तब रोटी साफ़ बर्तन में आपके सामने ही हो। इसके बाद यह रोटी किसी काले कुत्ते या काली गाय को खिला दें। आपके सारे बिगड़े काम बनने लगेंगे। 3. शनिवार की शा

स्वीमिंग पूल में रुबीना दिलैक ने दिखाया दिलकश अंदाज, देखें तस्वीरें

Image
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। रिएलिटी शो जीतने के बाद वो बेहद बिजी हैं। एक तरफ उनके म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं तो दूसरी तरफ वो 'शक्ति' सीरियल के दूसरे सीजन में सौम्या के किरदार में नज़र आ रही हैं। हालांकि, इतना बिजी होने के बावजूद रुबीना ने खुद के लिए वक्त निकाला और स्विमिंग का लुत्फ उठाया। ग्रीन कलर की बिकनी पहने रुबीना ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की, वो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।  रुबीना की इन तस्वीरों को उनके पति अभिनव शुक्ला ने क्लिक की हैं। यही वजह है कि रुबीना ने फोटो कैप्शन में अपने प्यार का इजहार करते हुए लिखा है- 'जिस तरह से तुम मुझे देखते हो, उससे प्यार है।' साथ में अभिनव को पोस्ट में टैग भी किया है। इन फोटोज में रुबीना बेहद बोल्ड और हॉट लग रही हैं। वो फूलों से खेलती नज़र आ रही हैं।  रुबीना का एक नया गाना 'गलत' हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें वो बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के साथ नज़र आईं। इस गाने को 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं।  अभिनेत्री ने बिग बॉस की

मरीज का अकेलापन दूर करने के लिए नर्स ने जो अनोखी तरकीब लगाई वो खूब हो रही वायरल!

Image
पिछले डेढ़ साल से कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले रखा है। इसके चलते देश दुनिया में करोड़ों लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कई सारे लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। इस वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया में अपना प्रकोप मचा रखा है। इस कारण लोगों को एक दूसरे से उचित दूरी बना कर रखना पड़ रहा है। ऐसे में इन दिनों ब्राजील से एक घटना सामने निकल कर आई है, जो देश-दुनिया में काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। ब्राजील में कोविड मरीज को अकेला न महसूस हो इसलिए एक नर्स ने गर्म पानी से भरे दो डिस्पोजल ग्लव्स मरीज के हाथों के ऊपर रख दिया। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कोरोना मरीज के हाथ के ऊपर और नीचे दोनों तरफ पानी से भरे डिस्पोजल ग्लव्स हैं। इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी मानव ने ग्लव्स को पहन कर कोरोना मरीज के हाथ को थाम रखा है। मरीज को अकेला न महसूस हो इसलिए नर्स ने ये अनोखी तरकीब निकाली। नर्स की यह अनोखी तरकीब देश-विदेश में खूब वायरल हो रही है। इस फोटो को गल्फ न्यूज के ऑपिनियन एडिटर सादिक समीर भट्ट ने शेयर किया। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में "हैंड ऑफ गॉड&qu

शनिवार के दिन जरूर करें काले धागे से ये एक उपाय, हो जाएंगे मालामाल

Image
 कहा जाता है कि शनि देव जिस इंसान से खुश होते है उसे राजा से रंक बना देते है और जिससे नाराज होते है उसे सड़क पर लाकर छोड़ देते है। इसीलिए अगर आपकी कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में तो आपका भाग्य आपका साथ नहीं देगा। शनि देव को खुश करके के लिए वैसे तो कई टोटके और उपाय है लेकिन शनिवार के दिन कुछ उपायों को करके शनिदेव को खुश किया जा सकता है। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि शनिदेव व्यक्ति को अच्छे कार्य करने की प्ररेणा देते हैं। जो लोग बुरे काम करता है उसे सही राह दिखाने के लिए शनिदेव दंड देते हैं। शनिदेव जिस पर प्रसन्न हो जाते हैं उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं। उसका घर सुख-संपत्ति से भर जाता है। इसके विपरीत जिस पर शनिदेव क्रोधित हो जाएं या उनकी कुदृष्टि पड़ जाएं तो राजा भी रंक बन जाता है। इसलिए शनिवार के दिन जरूर कर ले ये उपाय तो आपकी किस्मत बदल जाएगी। जानिए क्या हैं वे उपाय..... - शनिवार के दिन ध्यान से 17 गुणा लंबा एक काला धागा लें। इस धागे को शनिदेव की प्रतिमा से स्पर्श करवाकर गले में धारण कर लें। अगर आप तीन शनिवार तक ऐसा करते है तो आपको सारी बाधाओं से मुक्ति मिलेगी और आ

जोक्स! भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है...?

Image
 बीमार बीवी की शायरी... . तबीयत खराब थी, ना कोई दवा काम आई, ना कोई ताबीज काम आया...! . फोन कर के पति से लड़ी, फिर जाकर थोड़ा आराम आया...!!!  बीमार बीवी की शायरी... . तबीयत खराब थी, ना कोई दवा काम आई, ना कोई ताबीज काम आया...! . फोन कर के पति से लड़ी, फिर जाकर थोड़ा आराम आया...!!!  मास्टर जी - भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है...? . राजू - भावना...! . मास्टर (चौंक कर) - वो कैसे...? . राजू - क्योंकि, सब इसमें बह जाते हैं...!!!

प्यार में बेवफाई के मामले सबसे आगे होते है इन राशियों के लोग

Image
कोई भी रिलेशन हमेशा विश्वास पर टिका होता है। हर रिलेशनशिप में प्‍यार के साथ-साथ विश्‍वास का होना भी बहुत जरूरी है। अगर किसी रिश्‍ते में विश्‍वास नहीं है तो वो रिश्‍ता ज्‍यादा लंबे समय तक नहीं टिक सकता है। ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार राशि का व्‍यक्‍ति के स्‍वभाव और प्रेम व्‍यवहार पर बुहत असर पड़ता है। बेवफा होते हैं इन राशियों के लोग..... # मिथुन: मिथुन राशि के लोगों को प्‍यार में खेल खेलना अच्‍छा लगता है। इन्‍हें कोई भी रिश्‍ता तोड़ने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगता है। # मेष: मेष राशि के लोग ज़रा दिलफेंक होते हैं जो जल्दी से किसी पर भी अपना दिल हार जाते हैं और फिर इसे छिपाने के लिए झूठ पर झूठ बोलते हैं। इस राशि के लोगों के कई अफेयर हो सकते हैं। # कन्‍या: कन्‍या राशि के लोग प्‍यार और रिश्‍ते के मामले में बहुत ईमानदार और समर्पित होते हैं लेकिन अगर कोई इन्‍हें तकलीफ देता है तो ये उस रिश्‍ते को खत्‍म करने में बिलकुल भी देरी नहीं करते हैं। # धनु: धनु राशि के लोग बहुत बड़े धोखेबाज़ होते हैं। इन्‍हें अपने पार्टनर से ज्‍यादा अपनी आज़ादी से प्‍यार होता है। अगर कोई इन पर बहुत ज्‍यादा बंदिशे लगाता है

शादी हो या व्यापार करने से पहले आचार्य चाणक्य की इन बातों को जरूर जान लें!

Image
  आचार्य चाणक्य ने मानव जीवन के कल्याण के लिए कई नीतियां बताई हैं, जो किसी भी व्यक्ति को उसके जीवन के किसी न किसी मोड़ पर काम आ सकती हैं। सामाजिक, आर्थिक और राजनीति पर बनी उनकी नीतियां आज के समय में एक दम फिट बैठती हैं। इसलिए आज के दौर में चाणक्य नीति पुस्तक की काफी डिमांड बनी हुई है। यहां आप जानेंगे चाणक्य की उन नीतियों के बारे में जो आपको नौकरी, व्यापार और शादी करने से पहले समझ लेनी चाहिए… - आचार्य चाणक्य ने समझाया है कि मित्रता हमेशा बराबर के लोगों में अच्छी होती है। जो न आपसे आगे हो और न ही पीछे, क्योंकि उसमें समानता नहीं हो पाएगी। जिसकी वजह से कई तरह की समस्याएं आएंगी। सच्चा मित्र मिलना ईश्वर का वरदान और सौभाग्य होता है। जो हर परिस्थिति में साथ देता है। - चाणक्य ने कहा है कि जो राजा मन से उदार हो उसी के यहां नौकरी करना उचित होता है। कहने का तात्पर्य यह है कि जिसके यहां आप नौकरी करें, सबसे पहले वहां के मालिक के स्वभाव के बारे में जान लें। अगर मालिक का स्वभाव अच्छा होगा तो आप शांति के साथ अपनी नौकरी पायेंगे, अन्यथा आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। - व्यापार में उन्

स्विमसूट में जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया पारा, पहली बार दिखा ऐसा हॉट अंदाज

Image
   बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। हाल ही में जाह्नवी की लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है।  वो इन दिनों वैकेशन पर हैं और यहां से उन्होंने स्विमसूट में बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। जाह्नवी का ऐसा अंदाज सोशल मीडिया पर शायद ही पहले कभी देखने को मिला है। जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी मालदीव्स वैकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं।  इन फोटोज में जाह्नवी मैटेलिक स्विमसूट में नजर आ रही हैं। वहीं समुंदर किनारे खड़ी होकर पोज दे रही हैं। अपने स्टाइलिश स्विमसूट के साथ जाह्नवी ने गले और कलाई में बेहद खूबसूरत एक्सेसरीज भी पहनी हुई हैं। इस फोटोज को शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा है- 'Iridescence'.... जिसका मतलब है- 'आनंददायक'। जाह्नवी के चेहरे की मुस्कान देखकर साफ जाहिर है कि वो अपने वैकेशन को खूब इंजॉय कर रही हैं। बताया जा रहा है कि यहां पर वो अपने कुछ खास दोस्तों के साथ पहुंची हुई हैं। इससे पहले भी जाह्नवी ने वैकेशन फोटोज श

प्रेग्नेंट हैं तो इन काम से जल्द बना लें दूरी, वरना हो सकता है नुकसान

Image
अक्सर महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान कुछ खास सावधानी रखने की जरूरत होती है। खानपान के साथ मेकअप, त्वचा और बाल से संबंधित आप जो भी केयर और टिप्स अपनाती हैं, उसमें भी काफी सावधान रहने की जरूरत है। मेकअप और सौंदर्य प्रसाधनों में कई ऐसी चीजें होती हैं, जो केमिकल युक्त होती हैं। इनका अधिक इस्तेमाल प्रेग्नेंसी के दिनों में नुकसानदायक हो सकता है। इन चीजों का ना करें इस्तेमाल # गर्भ के दौरान कई महिलाओं का नेल पेंट सूंघने से जी मिचलाता है। दरअसल, नेल पेंट आने वाले बच्चे और मां के लिए सेहतमंद नहीं होता है। अगर आप फिर भी मेनिक्योर या पेडिक्योर कराना चाहती हैं तो नेल पेंट से दूर रहें। # त्वचा को राहत पहुंचाने के लिए फेशियल सबसे बेस्ट है, लेकिन जब प्रेग्नेंट हैं, तो आपको केमिकल्स, हॉट स्टोन्स जैसी चीजों से बचना चाहिए। यह आपके स्वास्थ के लिए खतरा साबित हो सकता है।  # हेयर कलर में रसायन मौजूद होता है जो गर्भवती महिलाओं के लिए टॉक्सिक हो सकता है। हेयर कलर की थोड़ी मात्रा भी स्कैल्प के जरिए खून तक पहुंच जाती है।  # वैक्सिंग आपके आने वाले बच्चे और आपके स्वास्थ के लिए हानिकारक होता है। प्रेग्नेंसी के दौर

इस आसान तरीके से हमेशा के लिए डिलीट करें WhatsApp का सारा डेटा

Image
  आजकल वॉट्सएप की प्राइवेसी और डेटा शेयरिंग को लेकर नाराजगी के कारण कई लोग इस एप से दूर जाने की कोशिश कर रहे हैं। वॉट्सएप का इस्तेमाल आपने इतने सालों तक किया तो हो सकता है कि आपके दिमाग में भी ये बात हो कि आखिर वॉट्सएप ने आपका कितना डेटा सेव किया होगा। आप वॉट्सएप का अपना पूरा डेटा डिलीट कर सकते हैं। वॉट्सएप अकाउंट और डेटा डिलीट कैसे करें.... # सबसे पहले अपने वॉट्सएप अकाउंट को खोलें और टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद तीन डॉट्स (...) पर क्लिक करें।  # इसके बाद सेटिंग्स में जाएं और सेटिंग्स में आपको Account Settings ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन भी दिखेगा। # अब आपके सामने अपना नंबर एंटर करने का ऑप्शन आएगा और आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है। इसके बाद Delete My Account पर क्लिक करना है।  # अब आपसे ये कारण पूछा जाएगा कि आपको क्यों अपना अकाउंट डिलीट करना है। ऐसा करने के बाद आपको बस डिलीट माई अकाउंट पर क्लिक करना है और आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा। 

करिश्मा तन्ना ने पूल में लगाई आग, तस्वीरें देख छूटे फैंस के पसीने

Image
   एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपनी एक्टिंग के साथ स्टाइलिश अंदाज और क्यूट स्माइल के लिए जाना जाता है। करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। इन तस्वीरों में उनका कूल लुक देखने को मिल रहा है। 37 की करिश्मा ब्लैक बिकिनी में दिख रही हैं। इसके साथ ही गोरे चेहरे पर ब्लैक चश्मा उनके लुक और भी खूबसूरत बना रहा हैं। तस्वीरों को शेयर कर करिश्मा ने लिखा-  PoolHolic। करिश्मा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।  काम की बात करें तो करिश्मा हाल ही में 'लाहौर कॉन्फिडेंशियल' में नजर आईं थी। इसके अलावा करिश्मा 'नागिन', 'बिग बाॅस' , 'खतरों के खिलाड़ी' समेत कई सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

गर्मियों में क्‍यों दी जाती है छाछ पीने की सलाह, फायदे आपको हैरत में डाल देंगे

Image
अक्सर गर्मियों में लोगों को ठंडी चीजें पीने का मन करता है। ऐसे में छाछ आपके शरीर और त्वचा दोनों के लिए फायदेमंद होती है। छाछ  पीने से शरीर में ठंडक होती है और साथ ही दिमाग में भी कई फायदे होते है। कई बिमारियों से भी आपको छुटकारा मिल जायेगा और पाचन की समस्या को जड़ से खत्म कर देती है।  गर्मियों में छाछ पीने के फायदे छाछ के इस्तेमाल सीखे हुए जीरे के साथ भी होता है इससे पाचन क्रिया मजबूत होती है और पेट की गर्मी और बाकि समस्या से आराम मिलता है।  अगर आपके दिमाक में कोई  टेंशन है तो छाछ पीने से फायदा मिलेगा और छाछ से  दिमाक की गर्मी भी कम कर सकते है।  गर्मियों में बार बार हिचकी आने की परेशानी है तो छाछ में एक चम्मच साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से फायदे  होते  है। अगर बार बार उलटी आती है तो छाछ में जायफल घिसकर  पीने से  फायदे होते है। छाछ पीने से स्किन पे भी काफी फायदे होते है छाछ में आता मिलाकर लेप बनाकर लगाने से स्किन की झुरिया  कम होती है। 

बिना Airplane Mode ऑन किए अनचाहे कॉल रोकने का जानिए आसान तरीका

Image
  अक्सर गेमिंग के दौरान, OTT प्लेटफॉर्म्स पर मूवी देखते हुए या फिर दोस्तों के साथ होने पर यूजर्स फोन कॉल्स को इग्नोर करते हैं। इन कॉल्स से बचने के लिए हर बार फ्लाइट मोड में फोन नहीं रखा जा सकता है। आज हम आपसे इसी संबंध में बात करेंगे कि कैसे आप Flight Mode इस्तेमाल किए बिना इनकमिंग कॉल्स से बच सकते हैं। # सबसे पहले आपको अपने फोन की Calls सेटिंग में जाना होगा। यहां Call Forwarding ऑप्शन पर क्लिक करें।Call Forwarding पर क्लिक करने पर आपको तीन विकल्प- ‘Always Forward’, ‘Forward When Busy’ और ‘Forward When Unanswered’ मिलेंगे। Always Forward विकल्प पर क्लिक करें और फिर एक नंबर यहां एंटर करें। ध्यान रहे कि जो नंबर आप यहां डाले वो या तो स्विच्ड ऑफ हो या फिर इस्तेमाल में न हो। इनेबल बटन पर क्लिक करें। इस सेटिंग के बाद आपके नंबर पर कोई कॉल नहीं आएगी और आप आराम से मोबाइल डेटा भी इस्तेमाल कर सकेंगे। # फोन की सेटिंग में जाएं और Sound पर क्लिक करें और Do Not Disturb विकल्प पर क्लिक करें। कॉल्स पर क्लिक करें और Do not allow any calls के विकल्प को चुनें और allow repeat callers को ऑन करें। इसके अलावा

हर सीक्रेट बात को शेयर कर देते हैं इन राशियों के लोग, छुपाना नहीं है इनके लिए आसान

Image
  हमारे ज्योतिष शास्त्र में राशि के अनुसार उनकी विशेषताएं बताई गयी है। जैस कई ऐसी राशियां हैं जिनसे अपने राज छुपाने चाहिए क्योंकि ये लोग हर बात दूसरे लोगों से शेयर करते है। तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां जिन्हें गलती से अपने सीक्रेट्स के बारे में नहीं बताना चाहिए। ऐसे में अपना सीक्रेट शेयर करने से पहले एक बार जरूर सोच लें। जानिए कौनसी है वो राशियाँ... मेष रािश के जातक का ग्रह मंगल होता है। ऐसा कहा जाता है कि इस राशि के लोग किसी भी व्यक्ति की कोई सीक्रेट बातें दूसरों को बताने से खुद पर काबू नहीं कर पाते हैं।  मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह होता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस राशि के लोगों को गॉसिप करना काफी ज्यादा पसंद होता है। यही वजह है कि ऐसे लोगों से अपने दिल की बात शेयर करने से हमेशा बचना चाहिए। कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के लोग कोई भी बात जब तक कुछ लोगों को नहीं बता देते तब तक उन्हें शांति नहीं मिल पाती है। ऐसे में इनसे अपना हर एक सीक्रेट शेयर करने से बचें। तुला राशि के जातक के पेट में कोई भी बात नहीं पच पाती है। ऐसा कहा जाता है कि