हथेली पर बनी रेखाओं से जानें क्या आके जीवन में हैं सरकारी नौकरी का योग!

आजकल किसी की चाहत होती है कि उसकी सरकारी नौकरी हो जिससे वह अपने पुरे जीवन को संवार सके। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें कहीं ना कहीं हस्त शास्त्र का जानना बहुत जरुरी है। आपको सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं, इसका राज आपकी हथेलियों में ही छिपा होता है। जानिए अपना हस्त शास्त्र: यदि किसी व्यक्ति की भाग्य रेखा से निकलती हुई कोई रेखा बृहस्पति पर्वत की ओर जा रही हो और वह व्यक्ति सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत है तो उसे सफलता मिलने की संभावनाएं प्रबल होती हैं। सरकारी नौकरी में कार्यरत व्यक्तियों के हाथ में एक कॉमन रेखा होती है वो है लाइफलाइन से निकलती हुई रेखा जो कि बृहस्पति पर्वत पर जाकर मिलती है और वो भी बिना किसी दूसरी रेखा को काटे हुए। यदि ऐसी ही रेखा आपकी हथेली में दिखे तो मान लें कि सरकारी नौकरी मिलने की ज्यादा संभावना है। यदि हाथ में मौजूद भाग्य रेखा बृहस्पति पर्वत की ओर घूमती हुई दिखाई दे रही है तो ऐसे व्यक्ति जीवन में ऊंचाईयों को छूते हैं।