Posts

Showing posts from April 25, 2021

अपने नाखूनों से जानें शरीर में होने वाली बीमारियों का हाल, देते हैं ऐसे संकेत

Image
 क्या आप जानते हैं कि आपके नाखून आपकी पूरी सेहत का राज बयां कर सकते हैं? कभी आपने गौर किया है कि नाखूनों का रंग सिर्फ सफेद नहीं होता, बल्कि ये भी रंग बदलता भी हैं। खूबसूरत और सफेद नाखून सभी को अच्छे लगते हैं लेकिन अगर ये सफेद नहीं रह कर रंग बदल रहे हैं तो ये आपके लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। नाखूनों का बदलता रंग आपकी बॉडी में मौजूद बीमारियों का संकेत देता है। दुनियाभर में हुए कुछ शोधों के अनुसार यह तथ्य प्रमाणित हो चुका है कि विभिन्न बीमारियों में नाखूनों का रंग बदल जाता है। यकृत, फेफड़े और हृदय में समस्याएं आपके नाखूनों में दिखाई दे सकती हैं, जानिए नाखूनों से कैसे मिलता है स्वास्थ्य का संकेत। पेल नाखून: बहुत हल्के नाखून कभी-कभी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं, जैसे अनिमिया, दिल का दौरा, जिगर की बीमारी और कुपोषण के संकेत देते है। पीले नाखून: पीले नाखूनों का सबसे आम कारणों में से एक फंगल संक्रमण है। नाखूनों में संक्रमण के अधिक होने पर नाखून मोटा हो सकता है साथ ही उखड़ भी सकता है। दुर्लभ मामलों में, पीले नाखून अधिक गंभीर स्थिति का संकेत कर सकते हैं जैसे गंभीर थायराइड रोग, फेफड़े की

नेहा कक्कड़ का खूबसूरत वादियों में दिखा स्टाइलिश अंदाज, देखें वायरल तस्वीरें

Image
मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी सिंगिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर अपने खूबसूरत पलों की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, जो वायरल होते चर्चा में आ जाती हैं। अब हाल ही में नेहा ने अपने कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। इन तस्वीरों में नेहा काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं और नेचर के नजारे ले रही हैं। लुक की बात करें तो इस दौरान हसीना ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। गोरे मुखड़े पर काला चशमा और खुले बाल उनकी खूबसूरती को चार-चांद लगा रहे हैं। लुक को कम्पलीट करते हुए सिंगर कैमरे के सामने जबरदस्त पोज दे रही हैं। बता दें नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत सिंह संग शादी के बाद अपनी मैरिड लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं और अक्सर पति संग अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

टिप्स: कोरोना काल में ऐसे करें फल और सब्जियों को कीटाणुरहित

Image
 कोरोनाकाल में घर से बाहर निकलने से, शॉपिंग करने से, यहां तक कि जरूरी सामान खरीने से भी डर लगता है। हम सभी जानते हैं कि कोरोना हर चीज की सतह पर रह सकता है। खाने-पीने की चीजों पर भी कोरोना रह सकता है, इसलिए हम सभी को बेहद संभल कर चलने की जरूरत है। फल और सब्जियां हमारी सबसे बड़ी जरूरत है जिसे हम रोज खरीदते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे हम फल और सब्जियों को कीटाणुरहित कर सकते हैं... - जो भी फल या सब्जी आप घर में खरीद कर ला रहे हैं उस पैकेट को इस्तेमाल से पहले कुछ समय के लिए एक अलग जगह पर रख दें। - फल और सब्जी को धोने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें। यदि आवश्यक हो तो सब्जियों को डिसइन्फेक्ट करने के लिए गर्म पानी के एक टब में 50ppm क्लोरीन की सिर्फ एक बूंद का उपयोग किया जा सकता है। सब्जियों को पीने के पानी से साफ करना चाहिए ताकि खाना पकाते समय आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं रहे। - डिटर्जेंट कपड़े साफ करने के लिए होता है और किटाणुनाशक फ्लोर, फर्नीचर आदि की सफाई के लिए। वहीं सैनिटाइजर हाथों और त्वचा के लिए अधिक कारगर होता है। खाने की चीजों पर कीटाणुनाशक स्प्रे का इस्तेमाल या साबुन का

जोक्स! शास्त्रों में इसे ही धर्मसंकट कहा गया है...!

Image
 पत्नी ने फोन किया... . खाना रेस्टोरेंट से लाओगे... . या... . घर आकर बनाओगे...? . शास्त्रों में इसे ही धर्मसंकट कहा गया है...!!!  कर्मचारी - सर मेरी पत्नी 5-6 दिनों के लिए मेरे साथ कहीं घूमने जाना चाहती है, छुट्टी चाहिए। . बॉस - नहीं मिलेगी! . कर्मचारी - थैंक्यू सर, मैं जानता था कि मुसीबत में आप ही मेरे काम आएंगे...!!! बच्चे ने होमवर्क करते हुए प्रश्न किया-  पापा, 'पछतावा' क्या होता है?  . .  पापा ने अपनी पत्नी के सामने देखा और कुछ बोलने ही वाले थे कि बेटा बोला-  समझ गया पापा.. रहने दो...!!!

वैवाहिक जीवन में आने वाली कई समस्याओं को दूर करते हैं ये वास्तु टिप्स

Image
कई बार कमरे में गैर-जरूरी या गलत दिशा में रखी चीजें भी तनाव का कारण बन सकती हैं। इससे कई अन्य समस्याएं भी पनपती हैं। ऐसे में इस दोष से छुटकारा पाने के लिए घर की चीजों का रख रखाव वास्तु के अनुसार करना जरूरी होता है। वहीं कुछ बातों का ध्यान रखकर इस तरह की कई परेशानियों से बचा जा सकता है। - विवाहित लोगों को लकड़ी के बने पलंग का इस्तेमाल करना चाहिए। लोहे, मेटल का बेड कपल्स के बीच तनाव का कारण बन सकता है। कमरे की साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। - आपसी प्रेम को बढ़ाने के लिए और अपना प्यार, विश्वास मजबूत करने के लिए अपने कमरे में शंख या सीपी जरूर रखें। इससे प्रेम बढ़ेगा और आपका रिश्ता मजबूत होगा और आपका साथी आपसे दूर नहीं जा सकेगा। - बेडरूम में किसी तरह का कबाड़ इकट्ठा नही करना चाहिए। साथ ही इसे अच्छी तरह साफ रखें। यहां रखे सामान पर धूल-मिट्टी जमा न होने दें। - बेडरूम में पानी वाली पेंटिंग्स कभी न लगाएं। इसके अलावा प्रेम के प्रतीक पक्षियों की तस्वीरें और सफेद फूलों की पेंटिंग आदि लगा सकते हैं। इससे दांपत्य जीवन खुशहाल बना रहता है। - अंधेरा होने के बाद बेडरूम में लाइट जरूर जलाएं। इससे आर्

कोरोना से जंग जीतने के बाद इन 7 बातों का रखें खास ख्याल

Image
कोरोना वायरस का प्रकोप दिन पर दिन लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि इस वायरस ने पिछले साल मार्च 2020 में भारत में दस्तक दी थी। लेकिन इसका कहर अभी भी जारी है। हालांकि वैज्ञानिकों को द्वारा इस वायरस पर शोध लगातार किया जा रहा है लेकिन यह कैसे फैल रहा है इसकी खोज की जा रही है। कोरोना वैक्सीनेशन आ गई है। जिसे जनता लगवा रही है। लेकिन इसके बाद भी कई तरह की एहतियात बरतने की जरूरत है। तो आइए जानते हैं कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद इन 7 बातों का रखें ख्याल... 1. कोविड से ठीक होने के बाद भी अपना पूरा ख्याल रखें। बॉडी को हाइड्रेट रखें। पानी, नारियल पानी, ज्यूस पीते रहें। खराश या कफ की समस्या है तो गर्म पानी की भांप लें, गार्गल करते रहें। 2. इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज करते रहें। अगर आपको श्वास से संबंधित समस्या है तो डॉक्टर के गाइडेंस अनुसार श्वास संबंधित योग करते रहें। 3. अभी-अभी कोरोना से ठीक हुए है तो अपने शरीर को पूरा आराम दें। डाइट में बदलाव करें। अधिक से अधिक पोषक तत्वों को अपने खाने में शामिल करें। 4. कोविड से ठीक होने के बाद कोशिश करें कि धूम्रपान और शराब से दूरी बनाएं रखें। बीमारी के

ओरेंज कलर की ड्रेस में नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर ढाया कहर

Image
 बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने ग्लैमरस फोटोशूट को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर नोरा फतेही ओरेंज कलर की ड्रेस में कहर ढाची नजर आ रहीं हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस नोरा फतेही हॉट एंड ग्लैमरस लुक में बला की हसीन नजर आ रहीं हैं। सोशल मीडिया पर नोरा फतेही की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते हैं। आपको बता दें कि नोरा फतेही ने एक्टिंग और बोल्डनेस के दम पर बॉलीवुड में आज अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर नोरा फतेही कभी अपने ट्रेडिशनल लुक कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार से धमाल मचाती रहती हैं। सोशल मीडिया पर नोरा फतेही काफी लोकप्रिय हैं और फैन्स उनके हर अंदाज के दीवाने हैं। नोरा फतेही को उनकी बोल्डनेस, लुक्स और ड्रेसिंग सेंस के लिए जाना जाता है।

जोक्स! तुम तीसरी बार अदालत आए हो, शर्म नहीं आती है...?

Image
 दो चूहे पेड़ पर बैठे थे... . नीचे से एक हाथी गुजरा... . एक चूहा हाथी पर गिर गया... . तभी दूसरा चूहा बोला - 'दबा कर रख इसको, मैं भी आता हूं...!!!' जज - तुम तीसरी बार अदालत आए हो,  शर्म नहीं आती है...? . . . अपराधी - आप तो रोज आते हैं, आपको तो डूब के मर जाना चाहिए...!!! पप्पू ने एक लड़की को प्रपोज किया, तो लड़की ने पप्पू को खूब पीटा। . चप्पल से पीटा, लाठी से पीटा, और बहुत घसीट-घसीट के पीटा... . पप्पू उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला - 'तो फिर मैं इंकार समझूं।'

घर में कोरोना के खतरे को कम करना हैं तो इन 5 चीजें को रोज करें अच्छे से साफ

Image
 इस समय देश की कोरोना वायरस के कारण जो स्थिति है, उसको ध्यान में रखते हुए हमें अपने साथ-साथ घर की साफ-सफाई का विशेषतौर पर ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। वैसे तो सभी लोग अपने घर को रोजाना ही साफ करते व करवाते हैं, लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें नियमित साफ करने पर अधिकांश लोग जोर नहीं देते। यदि इन चीजों को साफ करना भूले तो उनके इस्तेमाल से घर के सदस्यों को इससे खतरा हो सकता है, क्योंकि अधिकतर हम इन चीजों का इस्तेमाल करते हैं और ये चीजें वायरस फैलाने का कारण भी बनती हैं। तो आइए जानें कुछ महत्वपूर्ण बातें, जो इस समय हमें ध्यान रखना बेहद जरूरी हैं.... 1. बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि घर के मुख्य दरवाजे व मेन गेट को भी रोजना साफ करना चाहिए। ऐसा करने से घर में पॉजिटिविटी आने के साथ ही इंफेक्शन का खतरा भी कम होता है। 2. इस वक्त अधिकतर लोग 'वर्क फ्रॉम होम' हैं और हम में से अधिकतर लोग लैपटॉप का जरूर इस्तेमाल करते ही होंगे लेकिन इसकी सफाई पर उतना ध्यान नहीं देते। यदि आप भी यही गलती कर रहे हैं तो इस गलती को तुरंत सुधार लें और काम करने से पहले इसे साफ करना न भूलें। 3. इन दो जगहों पर गंदगी फैल

'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, कुछ इस अंदाज में दिए पोज

Image
 कांटा लागा गर्ल शेफाली जरीवाला अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। शेफाली जरीवाला अपनी हॉट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसी बीच अब एक बार फिर से शेफाली अपनी लेटेस्ट तस्वीरों की वजह से इंटरनेट पर छाई हुईं हैं। शेफाली जरीवाला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें अपलोड की हैं।  इन तस्वीरों में शेफाली का बोल्ड लुक उनके फैंस को दीवाना बना रहा है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वह ऑरेंज कलर की हॉट ड्रेस में बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं।  वह सोफे पर ही बैठकर अपना फोटोशूट करा रही हैं। इन तस्वीरों में वाकई शेफाली कॉफी हॉट लग रही हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को पसंद करने के साथ ही फैंस इस पर हार्ट, हॉट, सुंदर, क्यूट, जैसे कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अबतक इन फोटोज को काफी लाइक्स मिल चुके हैं।

आचार्य चाणक्य के अनुसार आखिरी समय तकहर एक व्यक्ति का साथ निभाती हैं ये 4 चीजें

Image
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं की समस्याओं का हल बताया है। आचार्य चाणक्य ने जीवन के हर पहलू का बारीकी से अध्ययन किया था। यही वजह है कि उनकी बातें आज के परिवेश में भी सटकी बैठती हैं। कहा जाता है कि चाणक्य की नीतियों को अपना पाना मुश्किल होता है, लेकिन जिसने भी अपनाया वह सफल हो गया। चाणक्य ने एक श्लोक में उन चार चीजों का वर्णन किया है जो इंसान की सच्ची साथी हैं। चाणक्य कहते हैं कि ये चीजें व्यक्ति का आखिरी समय तक साथ निभाती हैं। 1. चाणक्य कहते हैं कि अपने घरों से दूर रहने वालों के लिए उनका सच्चा साथी ज्ञान है। अंजान जगह पर व्यक्ति का ज्ञान ही उसे मान-सम्मान दिलवाता है। ज्ञान की मदद से व्यक्ति जीवन में आने वाली तमाम मुश्किलों को भी हल कर लेता है। इसलिए जीवन में ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित करने की कोशिश करनी चाहिए। 2. चाणक्य कहते हैं कि जिन लोगों की पत्नी अच्छी मित्र होती है, उन्हें समाज में खूब मान-सम्मान मिलता है। संस्कारी व गुणी पत्नी हर सुख-दुख में साथ निभाती है। पत्नी की खुशियों का ध्यान रखती है और विपरीत परिस्थितियों में पति के साथ खड़ी रहती है। 3. चाणक

जोक्स! गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने के बाद ब्वॉयफ्रेंड ने उससे छू जाने वाली बात कही

Image
 गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने के बाद उसके ब्वॉयफ्रेंड ने उससे छू जाने वाली बात कही... . . बहन गिफ्ट तो वापिस करती जा, तेरी भाभी को क्या दूंगा...!!! पप्पू फ्लाइट में पायलट का हेडफोन छीन रहा था... . पायलट - ये क्या कर रहे हो...? . पप्पू - अच्छा जी, टिकट हम लें और गाने तुम सुनो, चलो निकालो हेडफोन...!!! पप्पू की बीवी बेहोश हो गई... डॉक्टर - ये तो मर गई है...!!! . जब उसको जलाने लगे तो वो उठ बैठी और बोली - मैं जिंदा हूं...!!! . पप्पू - चुपचाप पड़ी रह गंवार, तू डॉक्टर से ज्यादा जानती है क्या? . जलाओ जी जलाओ...!!!

जोक्स! भाई, सुना है तुम्हारा मोबाइल चोरी हो गया...?

Image
 रामू - यार जब तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो...? . ढोलू - तब मैं एसी के सामने बैठ जाता हूं... . रामू - और जब बहुत ज्यादा गर्मी हो तब क्या करते हो...? . ढोलू - तब मैं एसी को ऑन कर देता हूं...!!!  बीवी - आप शादी के बाद से बदल गए हो...?  मेरे में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाते . . पति - मैंने तुझे पहले ही बता दिया था कि मुझे शादीशुदा औरतों में बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं है...!!!   बेगैरत दोस्त... . रमेश - भाई, सुना है तुम्हारा मोबाइल चोरी हो गया...? . सुरेश (उदास मन से) - हां यार...!!! . रमेश - तो उसका चार्जर मुझे दे दो...!!!

Whatsapp पर ऐसे ऑफलाइन रहकर करें मैसेज का रिप्लाई

Image
दुनिया भर में भी मैसेजिंग एप के मामले में वॉट्सएप को बेहतर माना जाता है। इसलिए वॉट्सएप नए-नए प्राइवेसी और फीचर्स को ऐड करते रहता है। वॉट्सएप कुछ ऐसी ही बदलाव लाया है जिसे लोग खासा पसंद करे रहे हैं। अगर आप वॉट्सएप पर बिना ऑनलाइन दिखे ही फोटो और किसी सन्देश का रिप्लाई करना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल में कुछ सेटिंग में बदलना होगा। बिना ऑनलाइन दिखे कर सकते हैं रिप्लाई  मोबाइल के होम स्क्रीन पर आए हुए संदेश को मार्क एंड रीड करें। जैसे ही आप मार्क एंड रीड करेंगे आपके सामने उत्तर देने का विकल्प आ जायेगा, और अपना उत्तर लिख कर सेंड कर सकते हैं। इससे आप बिना ऑनलाइन दिखे उत्तर आसानी से दे सकते हैं।  सेटिंग परिक्रिया कुछ इस तरह करें  वॉट्सएप ओपन करने के बाद राईट साइड में तीन डॉट्स दिए होंगे उसे क्लिक करें। जैसे ही क्लिक करेंगे इसके बाद आपको प्राइवेसी के ऑप्शन में जाना होगा।   जब आप प्राइवेसी के ऑप्शन को खोलेंगे आपको 'रीड रिसीप्ट' दिखाई देखा जिसे आपको ऑफ कर देना होगा। जैसे ही आप रीड रिसीप्ट ऑफ कर के बहार आएंगे आप बिना ऑनलाइन दिखे किसी भी संदेश का रिप्लाई कर सकते हैं। 

अवनीत कौर की ग्लैमरस तस्वीरों ने इंस्टाग्राम पर मचाया धमाल, देखें

Image
  अक्सर TV एक्ट्रेस अपनी हॉट फोटोज इंस्टा पर शेयर करती रहती है। टीवी सीरियल अलादीन फेम एक्ट्रेस अवनीत कौर ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट की हैं।  अवनीत कौर अपनी शानदार तस्वीरों और फिटनेस विडियो से चर्चा में रहती हैं। सीरियल ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ में अवनीत कौर ने यास्मिन का किरदार निभाया था। इसके आलावा एक्ट्रेस अवनीत कौर कई फेमस टीवी सीरियल कर चुकी हैं, जैसे चंद्र नंदिनी, मेरी मां, सावित्री और हमारी सिस्टर दीदी। साथ ही अवनीत कौर बॉलीवुड फिल्म ‘मर्दानी 2’ में भी नजर आ चुकी हैं।