Posts

Showing posts from May 2, 2021

चेहरे की स्किन को बनाएं चमकदार, इन घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल

Image
महिलाएं और लड़कियां अक्सर अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती है। लेकिन मेकअप का ज्यादा इस्तेमाल करना भी हमारी स्किन के लिए हानिकारक होता है। क्या आप जानती है कि घर में रखी कुछ खास जों की मदद से अपने स्किन को बेहतर और खूबसूरत बना सकती हैं? आयुर्वेद के मुताबिक आप घर में कुछ घरेलू उपायों से अपनी स्किन के सभी समस्या छुटकारा पा सकती है। इन उपायों की सबसे खास बात यह है कि इन टिप्स को अपनाने के लिए आपकों कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है और घर में रखे फ्रिज में रखें सामान से ही आप अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती है। 1.  टमाटर का करें इस्तेमाल ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप अपने फ्रिज में रखें टमाटर का इस्तेमाल कर सकतें है। टमाटर में एंटीऑक्सिडेंट का मात्रा ज्यादा होती है जो अपके चहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है। आपकों बता दें कि टमाटर को नेचुरल एक्सफोलिएटर माना जाता है। इसमें फ्लावोनोइड डेड सेल्स और ब्लैक हेड्स को हटाने में मदद करती थी। यह स्किन को मुलायम बनाने और टेक्सचर को अच्छा बनने में मदद करता है। आप टमाटर को बीच से काट दें और दोनों को हाथ में लेकर चेहरे पर गोलाई में घुमाएं और फिर 10 म

कोरोना कहर को देखते हुए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, कल से ये ट्रेनें अगले आदेश तक रहेगी बंद

Image
    कोरोना की दूसरी लहर के कहर और कई राज्यों में पाबंदियों के बीच रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। उत्तरी रेलवे ने 9 मई से राजधानी, शताब्दी, और दुरंतों एक्सप्रेस जैसी 28 ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोक दिया है। आदेश में कहा गया है कि उत्तरी रेलवे ने कम यात्रियों और कोविड केसों में इजाफे की वजह से इन ट्रेनों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया है। जिन ट्रेनों को बंद किया गया है उनमें 8 जोड़ी (अप एंड डाउन) शताब्दी स्पेशल ट्रेनें हैं तो 2 जोड़ी जन शताब्दी, चार जोड़ी दुरंतो, 4 राजधानी ट्रेनें  शामिल हैं। इसके अलावा कई स्पेशल, फेस्टिवल स्पेशल और वंदे भारत ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल (02005,02006), नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी स्पेशल (02013,02014), नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल (02018,02029), नई दिल्ली देहरादून जनशताब्दी स्पेशल (02055,02056), पुणे निजामुद्दीन दुरंतो स्पेशल (02263,02264), दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू दुरंतो स्पेशल (02265,02266), कोटा देहरादून स्पेशल (02401,02402), चेन्नई सेंट्रल-निजामुद्दीन (02433,02434) राजधानी स्पेशल जैसी ट्रेनों को रद्द किया ग

कंगना रनौत हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर में किया क्वारंटीन

Image
 बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी हैं। उन्होंने एक दिन पहले कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा है कि वह घर में क्वारंटीन हो गई हैं और डॉक्टर्स की सलाह ले रही हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के लक्षण होने के बाद उन्होंने जांच करवाई थी।  कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,"मैं पिछले कुछ दिनों से काफी थकी हुई और कमजोर महसूस कर रही थी। मेरी आंखों में हल्की जलन हो रही थी। मैं हिमाचल जाने से पहले कोरोना टेस्ट करवाना चाहती थी और कल करवाया। आज इसका रिजल्ट आया कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। मैंने खुद क्वारंटीन कर लिया है, मुझे इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा है।" कंगना रनौत ने आगे लिखा,"अब मुझे पता चल गया है और मैं इसे खत्म कर दूंगी। आप लोग इसे अपने ऊपर हावी होने मत दें, अगर आप इससे डरेंगे तो ये आपको और डराएगा। चलो इस कोरोना वायरस को हराते हैं। ये कुछ और नहीं है बस एक छोटा वक्त का फ्लू है जिसे खूब बल मिल रही और अब कुछ लोगों को डरा रहा है। हर

कोरोना महामारी में इम्यून सिस्टम को बेहतर करने के लिए बहुत गुणकारी हैं ये काढ़े

Image
आजकल कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना काल में बॉडी की इम्यूनिटी स्ट्रांग करने के लिए एक्सपर्ट काढ़ा पीने के सुझाव दे रहे हैं। काढ़ा कई प्रकार की जड़ी बूटियों से तैयार होता है। ये जड़ीबूटियां इम्यून सिस्टम को बेहतर करके शरीर को बीमारियों से लड़ने लायक बनाती हैं। ये जुकाम, खांसी, खराश तथा बुखार और कफ के जमाव को रोकने में कारगर हैं। सबसे ज्यादा गुणकारी हैं ये काढ़े # सामग्री और विधि: पानी दो कप, 2 तुलसी की पत्तियां, 4-5 लौंग, काली मिर्च तथा इलाएची, एक चम्मच अदरक घिसी हुई, स्वादानुसार गुड़ तथा थोड़ी सी चाय की पत्ती। एक बर्तन में पानी को अच्छी प्रकार उबालें फिर चाय की पत्ती को छोड़कर बाकी सामग्री डाल दें तथा कुछ देर उबलने दें। अंत में चाय की पत्ती डालें तथा उबालें जब तक पानी आधा न रह जाए छानकर गर्मागर्म पिएं। # सामग्री और विधि: 2 कप पानी, 3-4 लौंग तथा काली मिर्च, एक चम्मच घिसा हुआ अदरक, 7-8 तुलसी के पत्ते, शहद स्वादानुसार। सभी सामान को पानी में डालें तथा उबालें जब तक काढ़ा आधा न रह जाए छानकर शहद मिक्स करें और पिएं। # सामग्री और विधि: 2 कप पानी, 10 ग्राम गेहूं की भूसी, 4-5 लौंग, सेंधा या का

कड़ी मेहनत के बाद भी घर में है आर्थिक तंगी, तो हो सकते हैं ये वास्तु दोष

Image
  आज से ही नहीं, सदियों से वास्तु एक बड़ी विधा रही है। इस शिक्षा से जुड़े लोगों का कहना है कि हम जहां रह रहे होते हैं और जहां काम कर रहे होते हैं, वहां का वास्तुशिल्प हमारे साथ होने वाली लगभग सभी घटनाओं को प्रभावित करता है। यही कारण है कि कड़ी मेहनत और ईमानदारी से काम करने के बावजूद अगर आपको धन की कमी से जूझना पड़ रहा है तो इसके लिए आपके घर में उपस्थित वास्तु के दोष जिम्मेदार मानकर चला जाता है।वास्तुकार संजय कुड़ी के मुताबिक, व्यापार में घाटा होना, कर्ज के बोझ तले दबना, आमदनी से अधिक खर्चा होना इत्यादि घर में वास्तु दोष की ओर इशारा करते हैं। वास्तु सम्मत घर आपको इन सभी समस्याओं से दूर रखता है। इससे बचने के कुछ उपाय भी हैं.... पश्चिम दिशा का वास्तु आप जहां भी पैसा लगाते हैं, वह डूब जाता है या उससे आपको कभी लाभ नहीं मिलता है तो इस बात की प्रबल सम्भावना है कि घर की पश्चिम दिशा वास्तु दोष युक्त है। पश्चिम दिशा में टॉयलेट का निर्माण, डस्टबिन का रखा होना, वाशिंग मशीन की उपस्थिति या किसी प्रकार का गड्ढा इसे दोषयुक्त बनाता है। पश्चिम दिशा को वास्तु सम्मत बनाने के लिए यहां पर बेडरूम, अध्ययन कक्ष

बोल्डनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं हिमांशी खुराना, देखें फोटोज

Image
 बिग बॉस 13 से सुर्खियों में आई हिमांशी खुराना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हिमांशी खुराना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी बोल्ड एंड ग्लैमरस फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रहती हैं। इन फोटोज में हिमांशी खुराना ब्लैक ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं, जिन पर फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। इंस्टाग्राम पर हिमांशी खुराना के लाखों फैन्स हैं, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते हैं। सोशल मीडिया पर हिमांशी खुराना कभी अपने ट्रेडिशनल लुक कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार से धमाल मचाती रहती हैं। सोशल मीडिया पर हिमांशी खुराना काफी लोकप्रिय हैं और फैन्स उनके हर स्टाइल को फॉलो करते हैं। हिमांशी खुराना को उनकी स्माइल, बोल्डनेस और ड्रेसिंग सेंस के लिए जाना जाता है।

ऐसे लड़के बहुत आसानी से जीत लेते है लड़कियों का दिल

Image
  रिलेशन में आपसी व्यवहार काफी मायने रखता है। लड़कों के व्यवहार में शामिल कुछ-कुछ छोटी-छोटी बातें एवं आदतें लड़कियों का दिल जीतने के लिए पर्याप्त होती हैं। जिन लड़कों में लड़कियों को पसंद आने वाली अच्छी आदतें मौजूद होती हैं, उन्हें लड़कियों को खुश करने के लिए या उनके दिल में स्थान पाने के लिए कोई खास मशक्कत नहीं करना पड़ती है।  ऐसे लड़के जीत लेते है लड़कियों का दिल यदि आप किसी लड़की का दिल जीतना चाहते हैं तो बहुत जरूरी है कि आप उसके परिवार का भी सम्मान करें। साथ ही अपने घरवालों के बारे में भी कोई नकारात्मक बात न करें।  बुजुर्गों के प्रति आदरभाव रखने वाले, किसी जरूरतमंद की समय पर मदद करने वाले एवं छोटे से छोटे और बड़े से बड़े व्यक्ति का सम्मान करते हैं, वे लड़कियों के दिल में बहुत जल्दी जगह बना लेते हैं।  लड़की का हाथ पकड़कर उसे सड़क पार करवाते हैं, ऐसे लड़कों की लड़कियां हमेशा तारीफ करती हैं क्योंकि उनकी नजरों में वे जिम्मेदारी लेना जानते हैं। ऐसे लड़कों को लड़कियां गंभीरता से लेती हैं। \ लड़के जो समस्याओं का समाधान खोजने पर अधिक ध्यान देते हैं, लड़कियां उनसे अपने मन की बात साझा करने में भी सहज होती हैं क्

इम्युनिटी को मजबूत बनाता है गिलोय का काढ़ा, इन रोगों से होगा बचाव

Image
  देश में कोरोना वायरस का जमकर कहर देखने को मिल रहा है। पिछले एक दिन में भारत में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना मरीज मिले हैं। इस समय लोगों के सामने कोरोना वायरस से खुद को बचाने की सबसे बड़ी चुनौती है। कोरोना से बचने के लिए व्यक्ति का इम्यून सिस्टम मजबूत होना बहुत ही जरूरी है।  जिस व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है उसे कोरोना आसानी से अपना शिकार नहीं बना पाता है। आज हम आपको आयुर्वेद की एक ऐसी औषधि के बारे में जानकारी देने जा रहे है जों इम्युनिटी बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।  गिलोय चमत्कारिक औषधि है। यह व्यक्ति की रोग प्रतिरोधिक क्षमता बढ़ाने के साथ ही बुखार को उतारने के लिए कारगर साबित होती है। इस औषधि का सेवन डायबिटीज, कफ, एसिडिटी, गठिया, लिवर, हार्ट डिजीज से लेकर कैंसर तक के रोगियों के लिए फायदेमंद है। इस प्रकार बनाए काढ़ा:  - एक गिलास पानी में गिलोय के डंठल को कूटकर डालने के बाद इसे धीमी आंच पर उबालें।  -अब इसमें चुटकी भर हल्दी भी डालें। जब ये पानी आधा हो जाए तो इसे छान कर चाय की तरह पी लें। 

बालों से जूँ निकालने के लिए आजमाएं ये जबरदस्त घरेलू नुस्खे

Image
 जूं एक प्रकार के पैरजीवी होते हैं, जो की मनुष्यों और पशुओं के शरीर पर पलते है और इनका खाना शरीर का खून होता है। ये जूऐ खोपड़ी में बालों के भीतर रहती हैं और सिर का खून चूसते रहती हैं। जूऐ सिर की नमी और गन्दगी में पलती  है और ये हर 8 दिन में अपनी संख्या दुगनी कर देती है। इनके कारण सिर में जगह जगह घाव होते है ,फोड़े फुंसियां होती है,  सिर में खुजली होती है, ये सिर की त्वचा और स्वास्थ के लिये बेहद हानिकारक होते ह । अतएव इनका समय रहते निदान कर देना चाहिये । आइये जाने सिर की जुऐ दूर करने के कुछ घरेलु नुस्खे.... 1. एक लीटर पानी में 10 ग्राम फिटकरी का चूर्ण मिला लें । इससे प्रतिदिन बाल धोने से जुएँ नष्ट हो जाती हैं! 2. नीम के पत्तों को पानी में उबालकर , ठंडा करके इस पानी से सिर धो लें। इससे जुएँ समाप्त होती हैं। 3. प्याज का रस सिर में लगाये घंटे भर बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें ,जुएँ मरकर निकल जाती हैं । 4. लहसून को  पिसकर उसमे एक निम्बू का रस मिलाये  बालों में लगाया जाएं और घंटे भर बाद माइल्ड शैम्पू लिसे धो लें, इसके  2-3 बार प्रयोग करे सारे जूं मर जाएंगी। 5. पांच चम्‍मच नमक लें और आधा कप सिरका

जोक्स! जनाब, यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी

Image
 संता - अगर आपकी बीवी को भूत पकड़ ले, तो आप क्या करोगे? . . . बंता - मुझे क्या करना है, गलती भूत की है, खुद ही भुगतेगा...!!! एक सिपाही ने मौका-ए-वारदात से थानेदार को फोन किया... जनाब, यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी। . थानेदार - क्यों...? . सिपाही - क्योंकि आदमी पोंछा मारे हुए फर्श पर चढ़ गया था... . थानेदार - गिरफ्तार कर लिया औरत को...? . सिपाही - नहीं साहब, अभी पोंछा सूखा नहीं है...!!! पति - तुझमें रब दिखता है यारा मैं क्या करूं..! . . . पत्नी - करना क्या है, हर रोज माथा टेक के दो हजार का एक नोट चढ़ा दिया करो...!!!

कोरोना काल में दुबई में चिल कर रहीं मौनी रॉय, तस्वीरों में दिखा ग्लैमरस लुक

Image
 मौनी रॉय का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिनका हर अंदाज फैन्स को पसंद आता है। वहीं मौनी भी अपने फैन्स का पूरा खयाल रखती हैं और उनके लिए फोटोज व वीडियोज अपडेट करती रहती हैं।  ऐसे में एक बार फिर मौनी ने अपने कुछ फोटोज शेयर किए हैं। कैजुअल अवतार में भी मौनी रॉय का अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। मौनी रॉय के इंस्टाग्राम पर 1900 पोस्ट पूरे हो गए हैं। मौनी ने हाल ही में अपने कुछ स्टाइलिश फोटोज शेयर किए हैं। फोटो कैप्शन में मौनी ने लिखा- 'मेरे साथ बैठो, मुझे कहानियां सुनाओ।'  मौनी के फोटोज पर कुछ ही देर में लाखों लाइक्स हो गए हैं। हजारो फैन्स फोटोज पर कमेंट करते हुए मौनी की तारीफ कर रहे हैं और अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि मौनी के इंस्टाग्राम पर 17 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि वो खुद 408 लोगों को फॉलो करती हैं। गौरतलब है कि मौनी रॉय जल्दी ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी।

क्या आप जानते हैं, भगवान पर चढ़े फूल या माला मिलने पर क्या करना चाहिए?

Image
    जब कोई मनुष्य किसी मंदिर में जाता है तो कभी-कभी मंदिर के पंडित मनुष्य को ईश्वर के पास से फूल या फूलों की माला उठाकर व्यक्ति को दे देता है। मंदिर से मिलें इस फूल या माला को व्यक्ति अपने घर ले आता है किन्तु कुछ दिन के पश्चात् जब यह माला या फूल सूख जाता है तो मनुष्य इस बात को लेकर परेशान हो जाता है कि अब इन सूखे हुए फूल अथवा माला का क्या किया जाय। ऐसा कहा जाता है कि मंदिर से प्राप्त हुए इन फूलों या माला के गलत उपयोग से मनुष्य पाप का भागीदार बनता है। आइए जानते हैं कि मंदिर से प्राप्त इन फूलों या माला को सूख जाने पर क्या करना चाहिए। मंदिर से प्राप्त फूल या माला घर लाने पर जब कुछ दिन के पश्चात् यह सूख जाए तो इन सूखे हुए फूलों को किसी कपड़े में बांध कर घर की तिजोरी में रख देना चाहिए। ऐसा करने से फूल या माला की सकारात्मक ऊर्जा घर में उपस्थित रहती है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि जब हम किसी तीर्थ स्थान अथवा किसी दूर-दराज के मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं तो वहां भी मंदिर के पंडित ईश्वर को चढ़ाएं गए हार या फूल उठाकर हमें दे देता है।  वही मंदिर के पंडित द्वारा दिए गए इस हार या फूल को लेकर हम परेश

कोरोना मरीजों के लिए क्यों जरूरी है प्लस ऑक्सी मीटर, जानें क्या काम करता हैं

Image
कोरोना वायरस एक बार फिर पूरी दुनिया में काफी तेजी के साथ फैल रहा है। दिल्ली के साथ ही भारत के कई राज्यों में कोरोना के काफी अधिक केस सामने आ रहे हैं। इतने ज्यादा केसेस आने से लोगों को अस्पतालों में ना तो बेड मिल रहे हैं और ना ऑक्सीजन। ऐसे में डॉक्टर लोगों से घर पर ही आइसोलेट होने की सलाह दे रहे हैं। जिन लोगों में ऑक्सीजन का लेवल कम हो रहा है केवल उन्हीं को अस्पताल में एडमिट कराने की सलाह दी जा रही हैं। ऑक्सीजन का लेवल नापने के लिए डॉक्टर ऑक्सी मीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐमें घर पर अगर आप आइसोलेट हैं तो ऑक्सीजन नापने के लिए पल्स ऑक्सी मीटर का होना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं क्या होता है यह पल्स ऑक्सी मीटर और कैसे काम करता है..... क्या होता है ऑक्सी मीटर प्लस ऑक्सी मीटर एक छोटी सी मशीन होती है, जिसे उंगली पर लगाया जाता है और रीडिंग आती है। इसकी मदद से खून में ऑक्सीजन का सैचुरेशन लेवल मापा जा सकता है। दरअसल ब्लड में ऑक्सीजन के प्रवाह से शरीर के सभी अंगों के सही तरीके से काम करने का पता लगाया जा सकता है। ऐसे में यह डिवाइस शरीर में होने वाले छोटे से छोटे बदलाव को भी पकड़ लेता है।  कैसे

सामान्य सर्दी-जुकाम है या फिर कोरोना संक्रमण, कैसे पता करें जानिए

Image
आजकल कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया परेशान है। लेकिन जिस भी शख्स को खांसी या छींक है या किसी को सांस लेने में तकलीफ है लोग इसको कोरोना वायरस से जोड़ कर देख रहे है। कोरोना वायरस से घबराने और परेशान होने की बजाए जागरुक बनें और वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी प्रिकॉशन्स का ध्यान रखें।  सामान्य सर्दी-जुकाम है या फिर कोरोना वायरस अगर आपको लो ग्रेड फीवर, सर्दी खांसी है तो घर पर आराम करें और खूब सारा लिक्विड और फ्लूइड लें। लेकिन जिन मरीजों को हाई ग्रेड फीवर है, सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है, उन मरीजों को अपने लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर आपकी नाक बह रही है, हल्का सर्दी जुकाम, खांसी और बुखार है तो आप ज्यादा से ज्याद रेस्ट करें, इम्यूनिटी बढ़ाने की कोशिश करें और ऐंटी-वायरल दवाइयों का सेवन करें। कोरोना वायरस मुख्य रूप से बुजुर्गों को अपना निशाना बना रहा है। ऐसे में अगर आपको पहले से कोई बीमारी है, डायबीटीज, दिल से जुड़ी बीमारी, स्ट्रोक या सांस से जुड़ी बीमारी है तो फ्लू जैसे लक्षणों को भी हल्के में न लें।  कोरोना वायरस के लक्षण कुछ इस तरीके के होते हैं। बुखार, खांसी, सां

जोक्स! तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला...?

Image
 पति - सब्जी में नमक नहीं है आज . पत्नी - वो क्या है ना, आज सब्जी थोड़ी जल गई थी... . पति - तो सब्जी में नमक क्यों नहीं डाला... . पत्नी - मां ने कहा था कि जले पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए...!!! दोस्त - तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला...? . पठान - तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट किया था, इसलिए निकाला... . दोस्त - चेन चांदी की थी क्या...? . पठान - नहीं साइकिल की। महिला - बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है... कोई उपाय बताइए..!!! . . बाबा - बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाटसएप का उपवास रखो, पहले जैसा प्रेम आ जाएगा...!!!