Posts

Showing posts from May 16, 2021

टीना दत्ता की लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, अदाओं पर फिदा हुए फैंस

Image
 टीना दत्ता ने छोटे पर्दे पर एक संस्कारी बहू की छवि बनाई है। लेकिन असल जिंदगी में वह काफी ग्लैमरस हैं। एक्टिंग के अलावा टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। टीना दत्ता ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जो वाकई में काफी हॉट एंड बोल्ड हैं। इन तस्वीरों में वह ब्लैक कलर के आउट फिट में नजर आ रही हैं। वहीं आप देख सकते हैं कि वह गोल्डन कलर की स्कर्ट में ​नजर आ रही हैं। वहीं टीना की ये तस्वीरें समंदर किनारे की हैं। वह इन तस्वीरों में झूले पर बैठकर पोज देती दिख रही हैं। टीवी की खूबसूरत यह एक्ट्रेस अपनी बेहतरीन कातिलाना अदाओं से फैन्स के दिलों पर राज करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती हैं । टीना की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि इन दिनों मुंबई में लॉकडाउ की तरह कर्फ्यू है। यहां शूटिंग बंद है। सभी सितारे ऐसे में या तो कहीं घूमने निकल गए हैं या फिर घर पर आराम फरमा रहे हैं।

डार्क चॉकलेट खाने के ये फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Image
चॉकलेट का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है लेकिन कुछ लोग वेट गेन होने की वजह से चॉकलेट से दूर बना लेते हैं। आपको भी अगर चॉकलेट खाने से इसी वजह से डर लगता है, तो आप अपनी डाइट लिस्ट में डार्क चॉकलेट जोड़ सकते हैं। डार्क चॉकलेट खाने से एंग्जायटी से छुटकारा मिलता है। वहीं, इसे खाने के और भी फायदे हैं......  1. चॉकलेट से दिल से संबंधित बीमारियां दूर हो सकती हैं। डार्क चॉकलेट हार्ट अटैक के खतरे को 50% और कॉरनेरी बीमारी को 10% तक कम करता है इसलिए चॉकलेट को सीमित मात्रा में खाने से शरीर को नुकसान नहीं फायदा मिलता है। 2. लो ब्लडड प्रेशर में थोड़ी डार्क चॉकलेट खाने की सलाह दी जाती है। ये मूड को भी सही करती है। साथ ही इससे ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है। 3. कम चॉकलेट खाने से कॉलस्ट्रोल की मात्रा कम होती है। यह शरीर में मौजूद खराब कॉलस्ट्रोल को कम करने के साथ-साथ अच्छे कॉलस्ट्रोल को बनाने में मदद करती है। 4. चॉकलेट में सेरोटोनिन पाए जाने के कारण यह हमारे दिमाग को तरोताजा रखता है और तनाव को हावी नहीं होने देता।  5. चॉकलेट में पाए जाने वाला कोको पाउडर फैट को कम करने में मदद करता है। लेकिन खाते सम

आंखों पर लगे काजल को फैलने से रोकेंगे ये कुछ खास टिप्स

Image
 कुछ महिलाओं को काजल लगाना बेहद पसंद होता है लेकिन वो इसे लगाना सिर्फ इसलिए अवॉयड करती हैं क्योंकि इसको लगाने के कुछ देर बाद ही ये फैलने लगता है। इससे आंखें ही नहीं बल्कि पूरे चेहरे का लुक भी ख़राब नज़र आने लगता है। अगर आपके साथ ऐसी ही दिक्कत पेश आती है तो आप आंखों के काजल को फैलने से रोकने के लिए यहां बताये जा रहे इन तरीकों को आजमा सकती हैं। - अगर आप चाहती हैं कि आंखों में काजल लगाने के बाद ये फैले नहीं तो काजल लगाने से पहले आंखों को पैड ड्राई करें। इसके लिए कॉटन कपड़े को साफ़ और ठंडे पानी में डुबोकर और निचोड़कर इसको आंखों पर पांच मिनट तक रखें। कपड़े की जगह आप रुई का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके बाद अपनी आंखों को इसी कपड़े या रुई से अच्छी तरह से साफ करें। फिर सूखे कपड़े से आंखों को पोछ लें। इससे पसीना और ऑयल साफ़ हो जायेगा। - अपनी आंखों को ज्यादा खूबसूरत दिखाने के लिए अगर आप अपनी आंखों पर काजल के साथ मस्कारा, आई लाइनर और आईशैडो भी इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो ये सारा मेकअप आप काजल लगाने से पहले आंखों पर ज़रूर अप्लाई कर लें। इन सबके बाद सबसे आखिर में काजल अप्लाई करें। इससे बार-बार काजल टच होने स

पुराणों के अनुसार शादी के बाद इन महिलाओं की कुुंवारी लड़कियों में होती हैं गिनती

Image
 अपने जीवन मेें हर लड़की का उम्र के साथ एक सपना होता है कि उसके लिए एक राजकुमार आयेगा और शादी करके उसे ले जाएगा। यह तो आप भी जानते हैं कि लड़कियों कि जब तक शादी नहीं होती तब तक वह लड़कियं कहलाती हैं लेकिन शादी के बाद वह महिलाएं बन जाती है। ऐसा हर लड़की के साथ होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे भारत में ऐसी महिलाएं भी हैं जो शादी के बाद भी महिलाएं नहीं बल्कि कुुंवारी लड़कियां मे इनकी गिनती होती हैं जी हां सुनकर तो आपके भी कान खड़े हो गये होंगे लेकिन यह बात बिलकुल सच है। आज हम आपसे इन्ही महिलाओं के बारे में चर्चा करने वाले हैं जो शादी के बाद भी अब तक कुंवारी लड़कियां कि गिनती में आती हैं तो चलिए जानते हैं कौन सी वे महिलाएं हैं? अहिल्या- पद्मपुराण के अनुसार ऋषि गौतम की पत्नी अहिल्या को कुंवारी समझा जाता है। एक बार देवराज इंद्र की नजर देवी अहिल्या पर पड़ी और वे उन पर मोहित हो गए। जब गौतम ऋषि स्नान और पूजन करने के लिए घर से गए तो इंद्र उनका रूप लेकर वहां पहुंच गए और मौके का फायदा उठाकर अहिल्या से संबंध बनाए लेकिन ऋषि ने इन्हें गलत समझ श्राप दे दिया। पति के प्रति पूरी निष्ठावान होने पर भी उन्

किसी का बर्थडे और एनिवर्सरी नहीं रहती हैं याद तो इस तरह WhatsApp पर शेड्यूल करें मैसेजेज

Image
    Whatsapp दुनिया का लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। इस प्लेटफॉर्म पर शानदार फीचर्स की भरमार है, जो यूजर्स के बहुत काम आ रहे हैं। लेकिन, इसमें मैसेज शेड्यूल करने वाला फीचर मौजूद नहीं है। आज हम आपको एक खास ट्रिक की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप व्हाट्सएप के मैसेज को शेड्यूल कर सकेंगे और मैसेज अपने आप तय समय पर सेंड हो जाएगा। आइए जानते हैं... - सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर SKEDit ऐप डाउनलोड करें। - SKEDit ऐप ओपन करने के बाद लॉग-इन करें।  - यहां आपको मैन्यू दिखाई देगा, उसमें व्हाट्सएप के विकल्प को चुनें।  - Enable Accessibility पर टैप करके SKEDit पर जाकर toggle को ऑन करें।  -  इसके बाद Allow पर क्लिक करें।  - अब ऐप में वापस जाएं।  - यहां आपको Ask Me Before Sending का विकल्प दिखाई देगा। अगर आप इसे ऑन करेंगे, तो मैसेज सेंड होने से - पहले आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसपर टैप करने के बाद ही मैसेज भेजा जाएगा। इसे आप ऑफ कर देते हैं, तो मैसेज खुद-ब-खुद सेंड हो जाएगा।

एक्ट्रेस मोनालिसा ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, तस्वीरें मचा रही धमाल

Image
 एक्ट्रेस मोनालिसा अपने लुक्स को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहती है। एक्ट्रेस अलग-अलग लुक की तस्वीरें फैंस के साथ भी शेयर करती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो धमाल मचा रही हैं। तस्वीरों में मोनालिसा लाइट स्काईब्लू शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही है। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक हील पहनी हुई है। मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। मोनालिसा इस लुक में हॉट लग रही है। एक्ट्रेस की कातिलाना अदाएं फैंस को दीवाना बना रही है। फैंस इन तस्वीरों को खूब प्यार दे रहे हैं। काम की बात करें तो मोनालिसा बिग बॉस में नजर आई थी। जिसमें लोगों ने उनके भोलेपन को खूब पसंद किया था। इसके बाद एक्ट्रेस नजर और नजर 2 में दिखाई थी। जिसमें मोनालिसा ने डायन के किरदार में खूब सुर्खियां बटोरी। एक्ट्रेस ने कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया। अब एक्ट्रेस शो 'नमक इश्क का' में नजर आ रही है।