Posts

Showing posts from August 1, 2021

जरीन खान का ग्लैमर अंदाज सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, देखें तस्वीरें

Image
 बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक जरीन खान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस अकसर अपनी फोटो और वीडियो साझा कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।  जरीन खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने लुक्स और फोटोशूट को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। उन्होंने अब फिर से अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को फैन्स के बीच पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रही हैं। जरीन खान की तस्वीरों पर फैन्स जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं। जरीन खान ने अपनी तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं। कुछ ही घंटों में एक्ट्रेस की तस्वीरों को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। जरीन खान हमेशा की तरह इस बार भी स्टाइलिश आउटफिट में नजर आ रही हैं। जरीन खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही प्रिंस नरूला के साथ एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देंगी। उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 'वीर (2010)' फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया मेंर आ चुकी हैं।    इसके अलावा जरीन खान हॉरर फिल्म '1921' में भी दिखीं थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का झंडा नहीं गाड़ सकी

वैवाहिक जीवन में आ रही हैं परेशानियां तो खत्म करने के लिए करें इनमें से एक उपाय

Image
कई बार यह तकरार सामान्य हो सकती है परंतु इसके पीछे कई बार घर का वास्तु दोष, ग्रहों के दोष, कुंडली के दोष आदि भी होते हैं। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है। यदि आपके दांपत्य जीवन में तनाव और झगड़ा चल रहा हो तो इन उपायों को किया जा सकता है। आगे जानिए इन उपायों के बारे में… उपाय-1 शुक्रवार को भगवान विष्णु और लक्ष्मी की संयुक्त रूप से पूजा करनी चाहिए और उन्हें रस वाली मिठाई का भोग लगाना चाहिए। इसके बाद इस मिठाई को प्रसाद के तौर पर पति-पत्नी दोनों ग्रहण करना चाहिए। इससे कार्य को करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा से धीरे-धीरे दांपत्य जीवन की समस्याएं दूर होती हैं और संबंध में मधुरता आने लगती है। उपाय-2 यदि पति पत्नी के बीच बात-बात पर अनबन होती रहती है जिसके कारण वैवाहिक जीवन में तनाव बना रहता है तो इसका कारण नकारात्मक ऊर्जा हो सकती है। इसके लिए रोजाना पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर पोंछा लगाना चाहिए। इसके अलावा रात को सोने से पहले शयन कक्ष में कपूर जलाकर दिखाएं। इससे पति पत्नी के बीच का तनाव कम होता है और रिश्ते में मधुरता आती

सावधान! सूर्यास्त के बाद भूलकर भी न दे किसी को ये पांच चीजें, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

Image
मनुष्य एक सामाजिक व्यक्ति है। समाज में रहने के कारण हमारा एक दूसरे से लेन-देन भी चलता रहता हैं। किन्तु ज्योतिषशास्त्र ये कहता है कि चीजों का आपस में लेन-देन करते समय भी हमें खास सावधानी रखनी चाहिए। क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें सूर्यास्त के पश्चात् मांगने पर भी किसी को भी नहीं देनी चाहिए। आइए जानते हैं कि वे कौन सी ऐसी 5 चीजें हैं जिनको सूर्यास्त के पश्चात् किसी को नहीं देना चाहिए। 1.  मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। सूर्यास्त के वक़्त या उसके पश्चात् यदि कोई शख्स किसी को धन या रूपया देता है तो उसका यह अर्थ होता है कि वह शख्स अपने घर से मां लक्ष्मी को विदा कर रहा है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी उस शख्स के घर से विदा हो जाती हैं। 2. दूध का रिश्ता प्रभु श्री विष्णु एवं माता लक्ष्मी से माना जाता है। ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, सूर्यास्त के पश्चात् अगर किसी को दूध दिया जाता है तो माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं तथा उस घर की बरकत समाप्त हो जाती है। 3. ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, दही का रिश्ता शुक्र ग्रह से होता है। दही से शख्स को सुख एवं वैभव मिलता है। कि

सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं फलों के छिलके, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

Image
ज्यादातर लोग छिलके वाले फलों जैसे- आम, संतरा और सेब को खाते समय उनके छिलके फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है ये फल सेहत के लिए जितने फायदेमंद हैं उतने की इनके छिलके भी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं- आइए जानते हैं आम, संतरा और सेब के छिलकों के फायदे के बारे में- सेब के छिलके सेहत के लिए सेब जितना फायदेमंद होता है उतने ही लाभदायक होते हैं इसके छिलके। इन्हें फैंकने की जगह इनका इस्तेमाल आप स्किन से जु़ड़ी समस्याओं को दूर करने में कर सकती हैं। चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो सेब के छिलके का फेस पैक लगा सकती हैं। पैक बनाने के लिए दो चम्मच सेब का पाऊडर लें। इसमें बारीक पिसा हुआ दलिया और शहद मिला दें। इस पैक से चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं। 20 मिनट बाद पानी से धो लें। आम के छिलके अक्सर लोग आम खाने के बाद उसके छिलकों को कूड़ेदान में फैंक देते हैं। आम की तरह इसका छिलका भी पौष्टिक गुणों से भरपूर होता है। इसके छिलके के इस्तेमाल से समय से पहले आने वाली झुर्रियों को रोका जा सकता है। यह चेहरे पर निखार भी लाता है। आम के छिलके को कुछ दिन धूप में अच्छे से सुखा लें। फिर इसे मिक्सर में पीस कर पाऊडर बना

जोक्स! घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की...?

Image
 छात्र - सर जी... . मास्टर - हां बोलो... . छात्र - मैंने जो काम नहीं किया क्या आप उसकी सजा मुझे देंगे..? . मास्टर - नहीं, बिल्कुल नहीं...! बोलो क्या बात है? . छात्र - मैंने आज होमवर्क नहीं किया...!!! बंता - अगर तुम्हारी शादी एक जैसी दिखने वाली जुड़वा बहन से हो गई तो अपनी बीवी को कैसे पहचानोगे...? . . संता - सिंपल... मैं उसकी चोटी खिचूंगा... अगर गुर्राई तो बीवी... और मुस्कुराई तो साली...!!! जज- घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की...? . . चोर- जज साहब आपकी नौकरी अच्छी है, आपकी तनख्वाह अच्छी है आप ये सब तरीके जानकर क्या करेंगे..?

येलो ड्रेस में कलरफुल छाते के साथ रश्मि देसाई का दिखा खास अंदाज, देखें तस्वीरें

Image
    एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपने स्टाइल को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं।  वह आए दिन एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहनकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालती रहती हैं। हाल ही में रश्मि ने ऐसी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं जिन्हें देखएक बार फिर फैंस उन पर मर मिटे हैं। लुक की बात करें तो रश्मि येलो शाॅर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। मिनिमल मेकअप,ओपन हेयर्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। हाथों में छाता थाम मानसून का मजा लेती रश्मि इठलाते हुए कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। रश्मि की नटखट अदाओं पर फैंस मर मिटे हैं। फैंस रश्मि की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि रश्मि देसाई रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के बाद एकता कपूर के सीरियल 'नागिन 4' में नजर आई थीं।रश्मि जल्द ही वेब शोज और सीरीज में कदम रखेंगी। रश्मि की वेब सीरीज 'तंदूर' हाल ही में रिलीज हुई है। इसमें रश्मि देसाई के साथ  'इंसाइड एज' फेम तनुज विरवानी हैं।

हथेली में में बनी दो विवाह रेखा क्या कहती है, जाने इनका मतलब!

Image
 हमारे हाथ की हथेली में बहुत सी रेखाएं होती हैं, इन्हीं रेखाओं में एक वैवाहिक रेखा भी होती है जो हमारे वैवाहिक जीवन के बारे में बताती है। हस्त रेखा विशेषज्ञों को कहना है कि इस रेखा को देखकर हमारे भविष्य के वैवाहिक जीवन के बारे में बताया जा सकता है। हम एक वीडियो को जरिए ये समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि आपकी विवाह रेखा क्या कहती है। बुध पर्वत से बाहर निकलने वाली रेखा को विवाह रेखा कहा जाता है। यह रेखा कनिष्ठिका अंगुली के नीचे और हृदय रेखा के ऊपर होती है। अगर किसी पुरुष के बाएं हाथ में दो विवाह रेखा हैं और दाएं हाथ में एक विवाह रेखा है तो ये शुभ संकेत माना जाता है। ऐसे पुरुषों की पत्नियां सर्वगुणसम्पन्न होती हैं। साथ ही अपने पति का बहुत ध्यान रखने वाली भी मानी जाती हैं। हथेली में कनिष्ठिका अंगुली के नीचे के भाग को बुध पर्वत कहते हैं। कई बार हाथ में दो विवाह रेखा भी हो सकती हैं। हस्त रेखा विशेषज्ञों का कहना है कि जिन लोगों के हाथ में विवाह रेखा साफ, स्पष्ट, बारीक और गहरी होती है ऐसी रेखा को हाथ में शुभ माना जाता है। वहीं अगर हाथ की रेखा साफ और कई जगह से टूटी हुई है तो इसे शुभ नहीं माना जात

अब यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो से हर महीने कर सकते है इतनी मोटी कमाई

Image
  यूट्यूब ने मंगलवार देर रात एक बयान में कहा कि हर महीने, हम फंड से भुगतान का दावा करने के लिए हजारों योग्य रचनाकारों तक पहुंचेंगे। निमार्ता अपने शॉर्ट्स पर दर्शकों और जुड़ाव के आधार पर 100 डॉलर से 10,000 डॉलर तक कहीं भी कमाई कर सकते हैं।100 मिलियन डॉलर का फंड यूट्यूब पर शॉर्ट्स के लिए एक मुद्रीकरण मॉडल बनाने में मदद करेगा और यह केवल यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (वाईपीपी) में रचनाकारों तक सीमित नहीं है। यू ट्यूब का कहना है कि कोई भी निर्माता जो इसके पात्रता मानदंडों के साथ काम करते हैं, वह भी इसे प्राप्त कर सकते हैं।शॉर्ट्स फंड के लॉन्च के साथ, क्रिएटर्स और कलाकारों के पास अब यूट्यूब पर पैसा कमाने और व्यवसाय बनाने के 10 तरीके मौजूद हैं।रॉबर्ट किनक्ल, चीफ बिजनेस ऑफिसर ने कहा,यूट्यूब विज्ञापन क्रिएटर्स के राजस्व प्रवाह के मूल में रहे हैं, और यह मुख्य तरीका है कि क्रिएटर यूट्यूब पर पैसा कमा सकते हैं। क्रिएटर्स को यूट्यूब पर विज्ञापनों से उत्पन्न अधिकांश राजस्व प्राप्त होता है।यूट्यूब प्रीमियम एक सशुल्क सदस्यता विकल्प है जो सदस्यों को यूट्यूब संगीत ऐप के लिए विज्ञापन-मुक्त सामग्री, पृष्ठभूमि

वास्तुशास्त्र के अनुसार शादी की उम्र में लड़कों को नहीं करनी चाहिए ये 3 गलतियां!

Image
 वास्तुशास्त्र के अनुसार विज्ञान दिशा और आसपास में मौजूद वस्तुओं से उत्पन्न उर्जा के प्रभाव के बारे में बताता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार सकारात्मक उर्जा प्रगती होती है जबकी नकारात्मक उर्जा से जीवन में कई प्रकार की परेशानीयां आती है। बता दें कि वास्तुशास्त्र का जीवन के हर में लागू होता है, इसका विवाह से भी संबंध है और वास्तुशास्त्र वैवाहिक जीवन में अपना प्रभाव दिखाता है। यदि जातक अपने जीवन में सकारात्मक प्रभाव चाहता है तो इन चीजों को करना छोडना पड़ेगा। 1. वास्तु के अनुसार, जिन कुंवारे लड़कों और लड़कियाें की शादी नहीं हो रही है, उन्हें दक्षिण और दक्षिण पश्चिम दिशा में मुंह करने नहीं सोना चाहिए। इससे जातक के विवाह में कई बाधाए आती है। 2. वास्तुशास्त्र के अनुसार विवाह योग्य लड़कों को उन कमरों में सोना चाहिए, जिस कमरे में एक से अधिक दरबाजे हों। जिन कमरों में हवा और रोशनी का प्रवेश कम हो उन कमरों में नहीं सोना चाहिए। वास्तु के अनुसार ऐसे कमरे में सोने से जातक के विवाह में कई प्रकार की परेशानीयां आती है। 3. काले रंग के कपड़े और दूसरी चीजों का इस्तेमाल कम करना चाहिए। वास्तुशास्त्र के अनुसार आप क

जानिए, सेंधा नमक और साधारण नमक में सेहत के लिए कौनसा नमक है ज्यादा बेहतर

Image
 नमक के बिना भोजन का स्वाद बेमानी है। इसके बिना कल्पना भी नहीं की जा सकती। लेकिन नमक हमारे शरीर के लिए जितना जरूरी है, उतना ही इसकी अत्यधिक मात्रा नुकसानदेह भी है। ऐसे में यह जान लेना जरूरी है कि कौन सा नमक हमारे लिए बेहतर है। आमतौर पर नमक तीन तरह के होते हैं-सामान्य नमक, सेंधा नमक और काला नमक। सामान्य नमक समंदर या खारे झील के पानी से तैयार किया जाता है। इसे मशीन में शुद्ध किया जाता। सेंधा नमक जमीन के नीचे एक चट्टान की तरह है। यह पूरी तरह से कुदरती है। काला नमक भी सेंधा नमक जैसा ही होता है। तीनों नमक सोडियम क्लोराइड का बेहतरीन स्रोत है। सामान्य नमक में 97 प्रतिशत सोडियम क्लोराइड होता है जबकि रिफाइनिंग के वक्त तीन फीसदी अन्य चीजें मिलाई जाती है। इनमें आयोडीन प्रमुख है। आयोडीन इसलिए मिलाया जाता क्योंकि इससे ग्वायटर बीमारी नहीं होती। दूसरी ओर सेंधा नमक है जो धरती के नीचे मिलता है और यह दरदरा है। इसमें लगभग 85 फीसदी सोडियम क्लोराइड होता है, जबकि बाकी 15 फीसदी में अन्य खनिज जैसे आयरन, कॉपर, जिंक, आयोडीन, मैंगनीज, मैग्नेशियम, सेलेनियम सहित कम से कम 84 प्रकार के तत्व होते हैं। ये खनिज शरीर के

जोक्स! सड़क पर एक लड़की को चक्कर आया और गिर गई...

Image
 आज का ज्ञान पुराने जमाने में लोग एक-दूसरे की हिम्मत और हौसला बढ़ाते थे... . लेकिन . आजकल के लोग तो केवल ब्लड प्रेशर बढ़ाते हैं...!!! सड़क पर एक लड़की को चक्कर आया और गिर गई... उसे देखकर भीड़ इकट्ठा हो गई..! . एक ताऊ भी देखने लगे और चिल्लाने लगे को नींबू-सोडा लाओ रे... . एक लड़का नींबू-सोडा खरीद लाया... . ताऊ नींबू-सोडा खुद ही पी गए और बोले "मुझसे ऐसे हादसे देखे नहीं जाते" पत्नी - शादी क्या है...? . . पति - 'मान भी जाओ' से लेकर 'भाड़ में जाओ' तक का सफर ही शादी है...! . बाकी सब तो मोह-माया है...!!!

कियारा आडवाणी ने बैकलेस सफेद ड्रेस पहन बढ़ा दिया सोशल मीडिया का पारा, देखें फोटोज

Image
 बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर अपने नए फोटोशूट से तहलका मचा दिया है। इस फोटोशूट में कियारा का स्टनिंग लुक देखने को मिल रहा है।  वह वाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और एक से बढ़कर एक पोज़ देती नज़र आ रही हैं। कियारा का यह लुक देखकर उनके फैन्स के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।  कियारा इन दिनों अपनी अगली फिल्म शेरशाह को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म कारगिल वॉर में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर आधारित है। शेरशाह में कियारा विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के किरदार में नज़र आएंगी। फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं। पिछले दिनों कियारा की यह बिकिनी फोटो जबरदस्त तरीके से वायरल हुई थी। कियारा इस साल की शुरुआत में अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ वेकेशन पर भी गई थीं। कियारा ने कबीर सिंह, लक्ष्मी, गुड न्यूज़ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इन फिल्मों में काम करके कियारा का फ़िल्मी करियर काफी चमक गया है। कियारा ने फिल्म फगली से बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखा था लेकिन ये फिल्म फ्लॉप

इन गुणों वाले लोगों को नहीं होती है कभी धन की दिक्कत, ध्यान रखें आचार्य चाणक्य की ये बातें

Image
वर्तमान समय में हर छोटे-मोटे कार्यों को पूरा करने के लिए भी धन की आवश्यकता होती है। इसलिए हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उनके पास कभी भी धन का अभाव न हो। आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए मेहनत तो जरूरी है ही, साथ में मां लक्ष्मी की कृपा भी बेहद जरूरी है। आचार्य चाणक्य को एक महान आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक विश्लेषक माना जाता है। आइए जानते हैं कि चाणक्य के मुताबिक किन बातों का ध्यान रखकर लोग आर्थिक रूप से संपन्न हो सकते हैं। आचार्य बताते हैं कि जो लोग सदैव धन की बचत करते हैं, उचित ढ़ंग से इसका इस्तेमाल करते हैं, फालतू खर्चों से बचकर धन का संचय करते हैं और जरूरतमंदों की मदद करते हैं उन्हें कभी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। उनके मुताबिक संकट के समय मनुष्य का सच्चा साथी धन ही होता है इसलिए इसका उपयोग सही तरीके से करना चाहिए। चाणक्य ने अपनी नीति पुस्तक में इस बात का जिक्र किया है कि धन की देवी लक्ष्मी का जिनपर आशीर्वाद रहता है उन्हें ही धन की प्राप्ति होती है। उनके मुताबिक मां लक्ष्मी की कृपादृष्टि जिन लोगों पर होती है वो लखपति और करोड़पति बन जाते हैं। आचार्य ने बताया है कि लोगों में

शानदार ऑफर! LPG सिलेंडर की बुकिंग पर पाएं 2700 रुपये का फायदा

Image
बढ़ती महंगाई में भी अगर आप सस्ते में गैस सिलेंडर खरीदने चाहते हैं तो ये शानदार ऑफर आपकी मदद करेगा। दरअसल पेटीएम ने एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर बेमिसाल कैशबैक और अन्‍य ऑफर्स देने की घोषणा की है। Paytm नए यूजर्स के लिए '3 पे 2700 कैशबैक ऑफर' लेकर आया है। इस ऑफर के जरिए ग्राहक 3 महीनों तक पहले तीन सिलेंडर की बुकिंग पर 900 रुपये तक का निश्चित कैशबैक पा सकेंगे। चौंकिए मत यह कोई झांसा नहीं बल्कि सच में एक ऑफर है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने भी इसकी जानकारी दी है और बताया है कि आप पेटीएम के माध्यम से सिलेंडर कर आप कैशबैक हासिल कर सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं और इस ऑफर की क्या-क्या नियम और शर्ते हैं.... '3 पे 2700' कैशबैक ऑफर इण्‍डेन, एचपी गैस और भारतगैस के सिलेंडर की बुकिंग पर लागू है। इसके साथ ही 'पेटीएम पोस्‍टपैड' के 'पेटीएम नाऊ पे लेटर' प्रोग्राम के तहत सिलेंडर बुकिंग का पेमेंट आप अगले महीने कर सकते हैं। Paytm ने हाल ही में नए फीचर्ज जोड़कर सिलेंडर बुकिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया है। अब इस ऐप में ही यूजर्स को सिल