Posts

Showing posts from September 12, 2021

नेहा शर्मा की बहन आयशा शर्मा का ग्लैमरस तस्वीरें हुई वायरल, देखें तस्वीरें

Image
 भागलपुर की एक्ट्रेस आयशा शर्मा इस बार चर्चा में हैं। वह फिल्म अभिनेत्री नेहा शर्मा की बहन हैं। आइए बताते हैं उनकीआयशा शर्मा की लगातार क्यों हो रही है। इससे पहले उनकी बहन नेहा शर्मा की सुर्खियों में होती थीं। इस बार आयशा की हॉट तस्वीरें लगातार इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।  बॉलीवुड के साथ ही बिहार व भागलपुर में आयशा के हॉट फोटोशूट ने सनसनी मचा दी है। आयशा शर्मा की कुछ तस्वीरें इन दिनों लोग खूब पसंद कर रहे हैं। उनकी बोल्ड फोटो शूट लगातार इंटरनेट मीडिया पर शेयर की जा रही है। आयशा ने ब्लैक कलर की ब्रालेट और ब्लू जींस पहनी हुई है। वह अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं। फोटोशूट की इन तस्वीरों में आयशा अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है और न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई है। एक्ट्रेस आयशा शर्मा जॉन अब्राहम के साथ सत्यमेव जयते फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। आयशा शर्मा काफी हॉट और बोल्ड अदाकारा हैं। वह इंटरनेट मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वे लगातार अपनी हॉट बोल्ड फोटो शेयर करती रहती हैं।  वे बोल्ड फोटोशूट के कारण से सुर्खियों में बनी रहती हैं। आयशा

गजब चुटकुले: पत्नी चिल्ला कर बोली आज शाम को जल्दी घर आ जाना

Image
पति : तुम इतना क्यों चिल्लाती हो ? पत्नी : क्योंकि हर बार गलती तुम ही करते हो पति : काश तू एक बकरी होती पत्नी : तो फिर क्या करते ? पति: फिर मैं तुझसे पूछता कि बता कौन ज्यादा गलती करता है और तुम चिल्ला के बोलती मैं...मैं...मैं एक औरत बार-बार घर के बाहर आती, फिर अंदर जाती, बार-बार अंदर बाहर आ रही थी, पड़ोसी- माताजी ये क्या कर रहीं हैं? औरत- मेरी बहू टीवी पे Yoga करना सीख रही है, उसमें बोल रहे हैं कि सास अंदर करो, सास बाहर करो पड़ोसी बेहोश पत्नी चिल्ला कर बोली :आज शाम को जल्दी घर आ जाना पति :क्यों कुछ खास है क्या ? पत्नी : मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं पति: मेरा दिमाग मत खाओ, मैं बिजी हूँ, कौन कौन आ रहा है? पत्नी:मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैं पति खुश होकर: अरे डार्लिंग, तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार पक्का टाइम से आ जाऊँगा लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुँचा, खुशी के मारे उछलने लगा दोस्त : क्या हुआ इतना खुश कैसे है ? लड़का: आज पहली बार मुझसे किसी लड़की मेट्रो में बात की दोस्त: वाह भाई क्या बात हुई? लड़का : मैं बैठा था लड़की बोली उठो ये लेडीज़ सीट है

जानलेवा बीमारी पीलिया से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपचार

Image
आजकल कई लोग अपनी लाइफस्टाइल के चलते बिमारियों के शिकार हो जाते है। पीलिया भी खतरनाक बिमारियों में से एक है। पीलिया को जॉन्ड‍िस भी कहा जाता है। इस रोग का प्रमुख कारण पाचन तंत्र का कमजोर हो जाना है। खून की कमी के साथ कमजोरी और शरीर का पीला पड़ जाना इस रोग का प्रमुख लक्षण है। इससे बचने के लिए ये सावधानियों को याद रखना जरूरी है। अपनाएं ये घरेलू उपचार # खाना बनाने, परोसने, खाने के पहले, बाद में और शौच जाने के बाद हाथ साबुन से अच्छी तरह धोना चाहिए।भोजन अलमारी में या ढक्कन से ढंककर रखना चाहिए, ताकि मक्खियों व धूल से बचाया जा सके। # ताजा व शुद्ध गर्म भोजन करें। दूध व पानी उबालकर काम में लें। पीने के लिए पानी नल, हैंडपंप या आदर्श कुओं से ही लें। नगरीय निकायों द्वारा शुद्ध किया पानी भी ठीक है। # गंदे, सड़े, गले व कटे हुए फल नहीं खाएं। धूल में पड़ी या खुले हुए बाजार के पदार्थ न खाएं। स्वच्छ शौचालय का प्रयोग करें। # रोगी बच्चों की नियमित डॉक्टर से जांच कराएं। जब तक वे पूरी तरह स्वस्थ न हो जाएं उन्हें स्कूल या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर न जाने दें।